आगामी त्यौहारों और शांति सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हुई मैराथन बैठक
1 min read

आगामी त्यौहारों और शांति सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हुई मैराथन बैठक

रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय

गुरसरांय(झाँसी)। 9 जून रविवार को गुरसरांय थाना सभागार में आगामी त्योहारों और शांति सुरक्षा सद्भाव को लेकर डिप्टी एसपी गरौठा रामवीर सिंह के मुख्य अतिथि और थानाध्यक्ष गुरसरांय इंस्पेक्टर संतोष कुमार अवस्थी की अध्यक्षता में एक मैराथन बैठक हुई जिसका संचालन वरिष्ठ पत्रकार कुंवर रामकुमार सिंह ने किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि डिप्टी एसपी गरौठा रामवीर सिंह ने कहा कि सभी लोगों को प्रेम से मिलजुल कर आपसी सद्भाव से त्योहारों को मनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि लोगों मे जो बुराइयां हैं उनको पूरी तरह त्यागकर अपने जीवन को बेहतरीन और धन्य बनाना चाहिए। उन्होंने बकरा ईद त्योहार को लेकर सफाई पेयजल विद्युत व्यवस्था मजबूत करने पर संबंधित विभाग से बात कर उक्त कार्यों को कराने की बात कही।इस मौके पर सदर पेश इमाम शहाबुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि बकरा ईद का त्यौहार हर मानव को त्याग के मार्ग पर चलकर सभी को भलाई का रास्ता दिखाता है। इस मौके पर पं रामनारायण पस्तोर ने कहा कि गुरसरांय की ऐतिहासिक परंपरा है कि यहां जाति धर्म से ऊपर उठकर इंसानियत और मानवता से मिलकर सभी त्यौहार मनाते हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर संतोष कुमार अवस्थी ने कहा कि अपराधों में पूरी तरह विराम लगे और हुई अनहोनी न हो सके इसके लिए आप सभी लोगों का सहयोग व सुझावों का में स्वागत करता हूँ।उन्होंने शासन द्वारा निर्धारित गाइडलाइन को भी साझा करते हुए सभी को प्रेम और मिलजुल कर त्योहार मनाने पर बल दिया।इस मौके पर इकराम खांन,प्रेम अग्रवाल,नजीर माते,लाल खान,धर्मेंद्र सोनी बल्ले,अमित सोनी,भूपेंद्र सिंह बुंदेला,प्रमोद कुमार शर्मा,कुलदीप यादव प्रधान सेमरी,अली माते,सत्येंद्र सिंह प्रधान,रामजी सोनी,साबिर,जय सोनी,राजू पाठक प्रधान आमली,रवि जैन,जावेद खान,विवेक कुमार,कमलाकांत शर्मा वहीं गुरसरांय पुलिस प्रशासन से दिग्विजय सिंह,रामशरण सिंह,जगत नारायण सिंह रामगोपाल दाँगी,प्रवीण कुमार कस्बा,महिला सब इंस्पेक्टर स्वाति चौधरी,शिवानी तंवर सहित बड़ी संख्या में कस्बा व ग्रामीण क्षेत्र के नागरिक मौजूद रहे।