1 min read
समथर में नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने मिष्ठान वितरण किया
रिपोर्ट संजीव व्यास समथर
झांसी कस्बा समथर में आज भाजपा कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों के साथ यस यसस्बी नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री मंत्री बनने की खुशी में हर्षोल्लास के साथ नगर में रामलीला मैदान,अग्गा बाजार चौपड़ बाजार, कटरा बाजार, एवं नगर में जगह जगह भ्रमण कर मिष्ठान वितरण किया। और जय श्रीराम के नारे लगाए।इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष अवधेश अग्रवाल भरत राजपूत, सिंह साहब गुर्जर, उमाचरण अग्रवाल,कमलेश दुबे, कमलेश व्यास, के वी श्रीवास्तव, मुन्ना दुबे रमेश व्यास, प्रभाकांत मिश्रा काशीराम कुशवाहा रिंकू व्यास , रमेश कुशवाहा, हरिवंश शिल्पकार, आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।