सटीक जनसुनवाई कर समस्याओं के त्वरित निस्तारण की रखें प्राथमिकता
1 min read

सटीक जनसुनवाई कर समस्याओं के त्वरित निस्तारण की रखें प्राथमिकता

डीआईजी झाँसी द्वारा जनपद झांसी के थाना रक्सा का किया गया औचक निरीक्षण, थाने पर मौजूद फरियादियों की समस्याओं को प्राथमिकता से सटीक जनसुनवाई कर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के दिए निर्देश~

“भूमि विवाद से सम्बंधित 05 प्रकरणों में संयुक्त टीम को स्थलीय निरीक्षण कर निस्तारण के दिए निर्देश”

आज दिनांक 08-06-2024 को श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक, झाँसी परिक्षेत्र, झाँसी श्री कलानिधि नैथानी महोदय द्वारा जनपद झाँसी के थाना रक्सा का औचक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान थाने पर मौजूद पीड़ितों/फरियादियों की समस्याओं को सुना गया तथा भूमि विवाद के 05 मामलों में तत्काल पुलिस एवं राजस्व की संयुक्त टीम को स्थलीय निरीक्षण हेतु मौके भेजकर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिये गये।

इसके उपरान्त डीआईजी झाँसी महोदय द्वारा थाना रक्सा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया तथा थाना परिसर की साफ सफाई, कार्यालय, महिला हेल्प, साइबर सेल, मालखाना व पत्रावलियां, रजिस्टरों आदि को चेक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।

➡️ थाना रक्सा के थाना परिसर/कार्यालय की साफ सफाई अच्छी पाए जाने पर थाना स्टाफ की सराहना की गयी। थाने के महिला हेल्पडेस्क, सीसीटीएनएस, पत्रावलियां, रजिस्टर आदि को चेक कर अभिलेखों को अध्यावधिक करने तथा सभी प्रविष्टियां निरन्तर अपडेट रखने के निर्देश दिये गये ।

➡️अपराधों की समीक्षा कर लम्बित विवेचनाओं को गुणदोष के आधार पर यथाशीघ्र निस्तारण के निर्देश दिये गये तथा लम्बित सम्मनों/वारन्टों का तामीला अधिक से अधिक कराने के निर्देश दिये गये ।

➡️थाने पर लावारिस खड़े वाहनों व माल मुकदमाती का समय से निस्तारण कराने के निर्देश दिये गये ।

➡️ महिला हेल्प डेस्क के रजिस्टरों आदि की समीक्षा कर महिला सम्बन्धी शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण कराने के निर्देश दिये गये तथा महिला सम्बन्धी अपराधों में थाना प्रभारी को समय समय पर फीडबैक लेने के निर्देश दिये गये।

➡️ थाना परिसर में निर्माणाधीन विवेचना कक्ष व हॉस्टल का अवलोकन कर कार्यदायी संस्था से समन्वय स्थापित कर अतिशीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये।

➡️ रेन्ज के सभी थाना प्रभारी आगामी त्योहारों के दृष्टिगत थाना क्षेत्र के धर्मगुरूओं/ सम्भ्रान्त लोगों के साथ शांति समिति/पीस कमेटी की बैठक को समय से करने के निर्देश दिए गये।

➡️आगामी त्योहारों में किसी भी नई परम्परा की अनुमति नहीं होगी। पराम्परागत के अनुरूप आगामी त्योहारों को सकुशल एवं शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने के निर्देश दिये गये।

इस मौके पर उप जिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी सदर स्नेहा तिवारी, प्रभारी निरीक्षक रक्सा व थाने के अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।