भीषण गर्मी :- बिजौली चौकी पुलिस ने राहगीरों को किया शर्बत वितरण
झाँसी | पुलिस जनता का हर संभव सहयोग और मित्रतापूर्ण व्यवहार कर एक अच्छी छवि बनाने की दिशा में सराहनीय काम कर रही है। इसी तरह का ताजा मामला बिजौली क्षेत्र से सामने आया है।
यहां मित्र पुलिस अब संवेदना समझ काम कर रही है। अकसर पुलिस का नाम सुनते ही लोगों के जहन में तमाम रौबदार तस्वीरें उभर कर सामने आती है,लेकिन बिजौली चौकी इंचार्ज विनीत कुमार का इंसानियत भरा चेहरा देखने को मिल रहा है।
झांसी ललितपुर राजमार्ग पर बिजौली पुलिस चौकी के निकट स्थित शंकर जी के मंदिर पर शर्बत वितरण का आयोजन किया गया जिसमें वाहनों में सवार और राहगीरों को शर्बत पिलाया गया भीषण गर्मी में ठंडा पानी और शर्बत पीकर लोगों ने राहत की सांस ली। झांसी ललितपुर राजमार्ग पर स्थित बिजौली पुलिस चौकी के निकट स्थित शंकर जी के मंदिर पर आज बिजौली पुलिस द्वारा शर्बत वितरण का आयोजन किया गया जिसमें राजमार्ग पर दौड़ते वाहनों को रोक रोककर हजारों राहगीरों को ठंडा जल और शर्बत पिलाया गया पुलिस और आमजन सहयोग से आयोजित शर्बत वितरण की लोगों ने प्रशंसा की.
बिजौली पुलिस चौकी प्रभारी बिनीत कुमार ने बताया कि वर्तमान समय में जनपद में भीषण गर्मी पड़ने से आम आदमी के साथ साथ पक्षी बेहाल है जिससे ख्याल आया कि क्यों न राहगीरों के लिए ठंडा जल और शर्बत वितरण का काम किया जाए लोगों को गर्मी में कुछ राहत मिलेगी तो दुआएं देंगे।
इस मौके पर बिजौली पुलिस चौकी प्रभारी बिनीत कुमार, सब इंस्पेक्टर बीरेंद्र सिंह, दीवान मुहम्मद जावेद, दीवान अभिषेक शुक्ला, सिपाही नवल कुमार, नरेंद्र कुमार, सद्दाम खान, नरेंद्र कुमार, सुनील कुमार, भारत सिंह, ओमवीर सिंह, राहुल राठौर, दिलशाद ख़ान, आरिफ़ खान, राजेन्द्र सिंह यादव अटरियन, धर्मेंद्र बुंदेला, लखपत यादव, विनोद कुमार माली, अरुण कुमार गुप्ता, पत्रकार विशाल राजपूत, समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।