मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना में ऋण हेतु आवेदन करें 20 जून तक
1 min read

मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना में ऋण हेतु आवेदन करें 20 जून तक

झांसी- जिला ग्रामोद्योग अधिकारी झांसी रामकिशोर द्वारा अवगत कराया गया है कि उ०प्र० माटीकला बोर्ड द्वारा संचालित मुख्य मंत्री माटीकला रोजगार योजना के अन्तर्गत जनपद मे प्रजापति (कुम्हार) समाज के आर्थिक विकास को दृष्टिगत रखते हुए वित्तीय वर्ष 2024-25 में बैंक वित्त पोषण हेतु इकाई सं० 04 का लक्ष्य जनपद को प्राप्त हुआ है।
अतः उपरोक्त योजना के अन्तर्गत 10.00 लाख रू0 तक ऋण बैंकों के माध्यम से स्वीकृत/वितरित कराने का प्राविधान है। बैंक द्वारा स्वीकृत कुल प्रोजैक्ट लागत का 5 प्रतिशत घटाने के उपरांत पूंजीगत ऋण पर 25 प्रतिशत छूट की धनराशि अनुदान के रूप में उपलब्ध कराये जाने का प्राविधान है। माटीकला / शिल्पकारी अभ्यर्थियों जिनकी उम्र 18 वर्ष से अधिक हो वह अपना आवेदन ऑनलाइन upmatikalaboard.in पर कराकर आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी, आधार कार्ड, पैनकार्ड, जाति प्रमाण पत्र, शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र, प्रोजैक्ट रिपोर्ट, अनापत्ति प्रमाण पत्र राशन कार्ड की प्रति एवं बैंक पासबुक आदि अभिलेखों सहित दिनांक 20.06.2024 तक कार्यालय, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी, इलाहट सिनेमा के पीछे झांसी में जमा कर सकते है एवं मोबाईल नं0 7355954509 तथा 7408410797 पर सम्पर्क कर विस्तृत जानकारी भी प्राप्त कर सकते है।