हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर युवक झुलसा, रेफर
रिपोर्ट-देवेंद्र राजपूत जिला व्यूरो राठ हमीरपुर
राठ । कोतवाली क्षेत्र के टिकरिया गांव निवासी लोकनाथ (45)पुत्र सुम्मी आज शुक्रवार की दोपहर लोहे की सरिया को छत पर रख रहा था। तभी छत के ऊपर से गुजरी हाईटेंशन लाइन के तारों में लोहे की सरिया छू गई। जिससे युवक करंट की चपेट में आकर झुलस गया। डॉ नरेन्द्र सिंह ने बताया कि युवक पैरों व कूल्हे में करीब 30,%झुलसा है। जिसे मेडिकल कालेज उरई रेफर कर दिया है।
———————————————-
कायाकल्प टीम ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण
बुन्देलखण्ड बुलेटिन समाचार
संवाददाता देबेन्द्र राजपूत
राठ । शुक्रवार को जिला मुख्यालय से आई कायाकल्प टीम ने नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान टीम ने खामियां मिलने पर अधीक्षक को आवश्यक दिशा निर्देश दिये हैं।
आज कायाकल्प टीम के क्वालिटी मैनेजर डॉ0 आरिफ,डॉ0 फिरोज व अमित कुमार ने नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे वहां पर मरीज भर्ती कक्ष, ओपीडी रजिस्टर,दवा स्टॉक रजिस्टर, ड्रेसिंग रूम में दी जाने व्यवस्थाओं आदि का निरीक्षण किया। इस दौरान स्वास्थ केंद्र परिसर में तीमारदारो के लिए छाया व पानी की उचित व्यवस्था न होने पर उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक को इसकी व्यवस्था का सुझाव दिया।
इस दौरान स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉ0 अखिलेश कुमार सिंह,डॉ0 नरेंद्र कुमार, फार्मासिस्ट विवेक गुप्ता व बृजेश राजपूत,मोहित मिश्रा, विपिन सिंह इत्यादि लोग मौजूद रहे।