नगर पालिका,विकासखण्ड, वन रेंज गुरसरांय में वृक्षारोपण कर भव्यता से विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया
1 min read

नगर पालिका,विकासखण्ड, वन रेंज गुरसरांय में वृक्षारोपण कर भव्यता से विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया

रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय

गुरसरांय (झांसी)। विश्व पर्यावरण दिवस पर 5 जून को भव्यता के साथ प्रकृति का श्रंगार वृक्षारोपण कर विकासखण्ड गुरसरांय और नगर पालिका परिषद गुरसरांय से लेकर वन विभाग द्वारा वन रेंज गुरसरांय द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय खडौरा में वृक्षारोपण किया गया वहीं नगर पालिका परिषद गुरसरांय में वृक्षारोपण के साथ-साथ जल संरक्षण और जल की बूंद-बूंद सही तरीके से उपयोग करने के साथ जल का फिजूल खर्च रोकने पर बल दिया गया गुरसरांय विकासखण्ड में खण्ड विकास अधिकारी गुरसरांय गौरव कुमार द्वारा वृक्षारोपण किया गया जिसमें प्रमुख रूप से एडीओं आईएसबी कृष्ण मुरारी,लिपिक शिवम सहित बड़ी संख्या में स्टाफ और क्षेत्र के लोग मौजूद रहे। इस दौरान अपने संक्षिप्त उद्बोधन में खण्ड विकास अधिकारी गौरव कुमार ने कहा की हर व्यक्ति का दायित्व बनता है कि वह पर्यावरण को बेहतरीन बनाने के लिए वृक्ष अवश्य लगाऐ और उनका संरक्षण अपने बच्चों के समान करें उन्होंने जल जीवन मिशन हर घर जल और जल की उपयोगिता और संरक्षणता के बारे में विशेष फोकस किया। गुरसरांय नगर पालिका परिषद में ऐतिहासिक तालाब बांध पर नगर पालिका परिषद अध्यक्ष जयपाल सिंह चौहान,गुरसरांय थाना प्रभारी इंस्पेक्टर संतोष कुमार अवस्थी,अधिशासी अधिकारी अरविंद कुमार,वरिष्ठ पार्षद गोविंद प्रताप सिंह सिसोदिया द्वारा बांध पर कई जगह वृक्षारोपण किया गया वही एक विश्व पर्यावरण दिवस पर सेमिनार हुआ जिसमें कस्बे के बड़ी संख्या में गणमान्य लोग और मीडिया से जुड़े लोग मौजूद रहे।

जिसमें पालिका अध्यक्ष जयपाल सिंह चौहान और अधिशासी अधिकारी अरविंद कुमार ने नगर वासियों से आग्रह किया कि वह नगर में जहां-जहां पेयजल टंकी बनी हुई है उसके द्वारा पानी का सदुपयोग करें और किसी भी प्रकार से पानी को अनावश्यक रूप से बर्बाद ना होने दे के साथ-साथ जल की संरक्षणता के लिए टंकियां में लगी टोटी का पानी भरने के बाद तुरंत बंद कर दें साथ ही पानी अनावश्यक रूप से ना बहाऐ। इस दौरान इंस्पेक्टर संतोष कुमार अवस्थी ने कहा पर्यावरण को पूरी तरह संरक्षणता के लिए संकल्प लेकर वृक्ष को लगाऐ और उसकी पूरी देखभाल सुरक्षा का संकल्प लें। अधिशासी अधिकारी अरविंद कुमार और वरिष्ठ पार्षद गोविंद प्रताप सिंह सिसोदिया ने कहा की हम सबको युद्ध स्तर पर आज विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधों को लगाने और उनको अपने बच्चों की तरह देखभाल करने की जिम्मेदारी लेना होगी साथ ही बूंद-बूंद पानी का सदुपयोग करके प्रकृति का श्रंगार करना सभी की नैतिक जिम्मेदारी होगी और मेरा प्रयास होगा इस दिशा में गुरसरांय को ग्रीन गुरसरांय बनाने की दिशा में प्रदेश में गुरसरांय का मॉडल स्वरूप प्रदान हो के लिए काम करना होगा। इस दौरान आज प्रमुख रूप से धर्मेंद्र सोनी उर्फ बल्ले,सब इंस्पेक्टर शिवानी तंवर, रामशरण सिंह,उपदेश कुमार, प्रवीण कुमार,राजाजी चौहान, अरमान खान,आसाराम प्रजापति,जयनारायण,प्रकाश दीक्षित,हरिओम श्रीवास सहित बड़ी संख्या में कस्बे के लोग मौजूद रहे जबकि वन रेंज गुरसरांय द्वारा ग्राम खडौरा में विश्व पर्यावरण दिवस उच्च प्राथमिक विद्यालय खडौरा में ग्राम प्रधान मनोज कुमार की अध्यक्षता में और वन क्षेत्र अधिकारी गुरसरांय श्याम लाल यादव के मुख्य अतिथि में वृक्षारोपण किया गया व एक संगोष्ठी हुई जिसमें संचालन करते हुए देवेंद्र सिंह उप क्षेत्रीय वन अधिकारी,वन दरोगा दान सिंह ने कहा कि इस बार आज से ही वृक्षारोपण को लेकर पूरे गुरसरांय वन रेंज क्षेत्र के गांव वन क्षेत्र की भूमि पर वृक्षारोपण का अभियान युद्ध स्तर पर चलाया जावेगा और जिसमें जन-जन की सहभागिता होगी ताकि जो वृक्ष लगाए जाएं उनका शत-प्रतिशत देखभाल करके प्रकृति का श्रंगार हो सके ताकि विश्व पर्यावरण दिवस का उद्देश्य पूरा हो सके इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण क्षेत्र के लोग मौजूद रहे।