जालौन गरौठा भोगनीपुर संसदीय क्षेत्र से नारायणदास अहिरवार ने जीता चुनाव
रिपोर्ट- मानवेंद्र सिंह यादव गरौठा
झांसी।
जालौन गरौठा भोगनीपुर संसदीय क्षेत्र से इंडिया गठबंधन की ओर से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी बनाए गए नारायणदास अहिरवार ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के केंद्रीय मंत्री भानुप्रताप वर्मा को 53898 मतों से हराकर जीत हासिल की है। बता दे की भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी भानुप्रताप वर्मा जालौन गरौठा भोगनीपुर सीट से लगातार पांच बार सांसद रह चुके है और वर्तमान में केंद्रीय मंत्री भी है।कयास लगाया जा रहा था की यह सीट फिर से भाजपा के पाले में जा सकती है। लेकिन इंडिया गठबंधन से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी बनाए गए नारायणदास अहिरवार ने सभी को चौंकाते हुए इस सीट पर जीत का परचम लहराया और भानुप्रताप वर्मा की लगातार छठवीं जीत पर विराम लगा दिया। मतगणना शुरू होने के बाद से प्रथम चक्र में ही समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी नारायणदास अहिरवार ने बढ़त बना ली जो लगातार अंत तक जारी रही। नारायणदास अहिरवार को कुल 530180 वोट मिले जबकि भानुप्रताप वर्मा को 476282 मतों से ही संतोष करना पड़ा। विजयी प्रत्याशी नारायणदास अहिरवार ने जनता को और पार्टी कार्यकर्ताओं को जीत का श्रेय दिया है। वही भानुप्रताप वर्मा ने बहुजन समाज पार्टी को अपनी हार का कारण बताया। उन्होंने कहा की बहुजन समाज पार्टी अपना वोट नही ले पाई है जिस कारण उन्हें हार का सामना करना पड़ा।