मतगणना स्थल का सीसीटीवी, ड्रोन कैमरे से निगरानी के निर्देश
आज दिनांक 03.06.2024 को पुलिस उपमहानिरीक्षक, झाँसी परिक्षेत्र, झाँसी कलानिधि नैथानी द्वारा पुलिस अधीक्षक ललितपुर मो0 मुस्ताक के साथ लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत दिनांक 04 जून 2024 को झाँसी रेन्ज में होने वाली मतगणना हेतु अमरपुर मंडी स्थिति स्ट्रॉग रूम/मतगणना स्थल आदि का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों का जायजा लिया गया। डीआईजी द्वारा मतगणना में लगे अधिकारियों और कर्मचारियों की मूलभूत सुविधाओं के बारे में जानकारी लेते हुए सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये।
➡️ लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत दिनांक 04 जून 2024 को होने वाली मतगणना हेतु सुरक्षा के कड़े प्रबन्ध किए गए है, साथ ही सीसीटीवी से निगरानी की व्यवस्था कराई गयी है । ईवीएम व वी वीपैट की 24 घंटे अर्द्घसैनिक बलों के जवान द्वारा सुरक्षा की जा रही है ।
➡️ सुरक्षा के दृष्टिगत ड्रोन कैमरे से मतगणना केंद्र की निगरानी के निर्देश दिये गये है तथा सुबह से ही मतगणना के अंतिम समय तक ड्रोन कैमरे से निगरानी कराई जाएगी। असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रहेगी।
➡️ सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म पर सतर्क निगरानी के भी निर्देश दिये गये है ।
➡️ मतगणना के दिन ही कड़ी सुरक्षा के बीच ईवीएम व वी वीपैट को खोला जाएगा। मतगणना केंद्र में अनाधिकृत किसी भी व्यक्ति का प्रवेश वर्जित रहेगा। वैध पास व तालाशी के बाद ही मतगणना स्थल में प्रवेश कर सकेगा।
➡️ सभी अधिकारियों को मा0 भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का पूर्णतः अनुपालन कराने तथा सतर्क रहने के निर्देश दिये गये है।
➡️ मतगणना स्थल पर अंदर जाने वाले वैध पास धारकों को ही तलाशी के बाद प्रवेश मिलेगा अन्य किसी का प्रवेश पुर्णतः वर्जित रहेगाl
➡️ मतगणना स्थल पर मोबाइल फोन, हथियार, कैलकुलेटर, माचिस, लेपटॉप, लाइटर, खाद्य पदार्थ आदि ले जाने पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा।
➡️ रेंज पुलिस मतगणना प्रक्रिया को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने के लिए पूरी तरह से तैयार है तथा किसी भी तरह की अनियमितता को रोकने के लिए तत्पर है।
➡️ मतगणना प्रक्रियां के दौरान किसी भी आसमाजिक तत्व द्वारा खलल डालने /व्यवधान पैदा करने अथवा हुड़दंगबाजी करने पर कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए गए है।
➡️ धारा 144 लागू रहेगी तथा मतगणना के बाद विजयी जुलूस पर पूर्णतः पाबंदी रहेगी।
➡️ मतगणना स्थल पर पुलिस, ट्रैफिक पुलिस, होमगार्डस तथा पीएसी व अर्द्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है, सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इन्तजाम किये गये है।
➡️ हीटवेव से बचाव हेतु ड्यूटी में लगे सभी कर्मियों के लिए ठण्डे पेय पदार्थ (नीबू, पानी, इलेक्ट्रॉल) आदि की व्यवस्था रखने के निर्देश दिए गये है।