खाना बनाते समय सिलेंडर में आग लगने से गृहस्थी व नगदी हुई खाक
रिपोर्ट-देवेंद्र राजपूत जिला व्यूरो राठ हमीरपुर
हमीरपुर।जनपद के जारिया थाना क्षेत्र के ग्राम इटैलियाबाजा में एक महिला द्वारा गैस से खाना बनाते समय अचानक आग लग गयी।आग की चपेट में आने से गृहस्वामी के 3 परिजन घायल हो गए तो वही मकान में आग लगने से घर मे रखी नगदी व गृहस्थी का सामान भी जलकर खाक हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जरिया थाना क्षेत्र के ग्राम इटैलिया निवासी बेटीबाई 62 वर्ष सोमवार के पूर्वाहन 7 बजे गैस से खाना पका रही थी कि अचानक गैस रिसाव के कारण सिलेंडर में आग लग गयी।देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया औऱ अपनी चपेट में समुचे मकान को ले लिया।आग को देख ग्रामीण इकत्त्रित हो गए औऱ आग पर काबू पाने के लिए लोगो द्वारा कड़ी मशक्कत के उपरांत आग पर काबू पाया जा सका।इस आग की चपेट में आने से सुरेश व हरी पुत्र भगौती प्रसाद ,शिवकुमार पुत्र लष्मी प्रसाद झुलस गए जिन्हें इलाज के लिए स्थानीय समुदायक स्वस्थ केंद्र में भर्ती कराया गया जहाँ उनकी हालत सामान्य बताई गई है।वही आग लगने से ग्रहस्वामी का अच्छा खासा नुकसान बताया गया है बताया जा रहा है वृद्ध महिला अपने घर मे 30 हजार की नगदी रखे थी वह जलकर खाक हो गयी तथा घर मे रखा गृहस्थी का सामान पूरी तरह जल गया है।