मजदूरी कराने साथ ले गये लोगो पर लगाया जान से मारने का आरोप
रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय (झांसी)। समीपबस्थ ग्राम खड़ेनी थाना एरच जिला झांसी मे एक मजदूर युबक़ रामगोपाल अहिरवार पुत्र परशुराम अहिरवार को गांव के ही कुछ लोग अपने यहां मजदूरी पर काम करने के बहाने साथ ले गये बताया गया है की रामगोपाल को 2 जून रविवार को प्रातः लगभग 6:00 बजे साथ मे ले गए थे! औऱ बह घर पर उस दिन नहीं लौटा तों घर के लोगो क़ो चिंता हुई जिसकी खोजबीन करने पर मालूम पड़ा की बह गुरसरांय सरकारी अस्पताल मे है, जहाँ पर परिबार के लोग पहुंचे तों बताया गया उसे मेडिकल कॉलेज रिफर किया गया है! बाद मे जानकारी हुई की गाँव के जो लोग उसे साथ मे काम पर ले गये थे, उनके द्वारा ही यह घटना की गयी पता चला की युबक मजदूर रामगोपाल मेडिकल कॉलेज मे ख़तम हो गया! जिसको मृतक के परिबारजन गाँव लाये औऱ fir दर्ज करने के लिए थाना एरच गये जहां उन्होंने मजदूरी कराने बालो के विरुद्ध प्रार्थना पत्र दिया! उधर खड़ेनी मे शव क़ो अंतिम संस्कार जब तक न कराने क़ो लेकर परिजन अड़ गये ज़ब तक आरोपियों के विरुद्ध कार्यबाही नहीं हो जाती इस मामले मे पुलिस आलाधिकारियों से पीड़ितों की दूरभाष पर बात हुई औऱ पूरी तरह कार्यवाही कर न्याय दिलाने के भरोसे पर अंतिम संस्कार 11 बजे लगभग कर दिया गया!