1 min read
अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर पलटा पिता पुत्र घायल
रिपोर्ट-देवेंद्र राजपूत जिला व्यूरो राठ हमीरपुर
भरुआ सुमेरपुर। कस्बे से वापस लौटकर बिरखेरा जा रहा ट्रैक्टर पारा विद्युत सब स्टेशन के आगे अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड्ड में पलट गया। इस घटना में पिता पुत्र घायल हो गए। पुत्र का पैर टूटने पर सदर अस्पताल ले जाया गया है।
बिरखेरा निवासी शंकर वाल्मीकि (45)अपने पुत्र कल्लू वाल्मीकि(16) के साथ ट्रैक्टर लेकर कस्बे में आया था। सुबह करीब 9:00 बजे वह ट्रैक्टर लेकर गांव लौट रहे थे। तभी पारा विद्युत सब स्टेशन के आगे ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड्ड में पलट गया। इस घटना में पिता पुत्र घायल हो गए। कल्लू का पैर टूट जाने से उसे सदर अस्पताल ले जाया गया। चालक शंकर को मामूली चोटे लगी हैं।