धूराम लल्ला के निधन पर हुई शोक सभा
रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय (झांसी)। रामकिशन यादव उर्फ धूराम लल्ला के 80 वर्ष की उम्र में अकस्मात निधन होने पर गुरसरांय में एक शोक सभा पूर्व पालिका अध्यक्ष रमाशंकर मोदी की अध्यक्षता में एक शोक सभा हुई जिसमें कस्बे व क्षेत्र के गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में मौजूद रहे शोक सभा में सभी ने 2 मिनट का मोन धारण कर शोक संतृप्त आत्मा व परिवार जनों को धैर्य व शक्ति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की। शोक सभा में प्रमुख रूप से नगर पालिका अध्यक्ष गुरसरांय जयपाल सिंह चौहान राजू, ओम प्रकाश लाला, ओमनारायण मोदी,कुंवर रामकुमार सिंह लला यादव बरगांय,उमाकांत पाराशर,वीरेंद्र सिंह सेंगर,एडवोकेट राघवेंद्र यादव उर्फ छोटे बिजली वाले, वीर सिंह यादव नेता खलार,बली यादव,अरविंद कुशवाहा,जाफिर खान उर्फ बल्लू चाय वाले,मोती पाल,गोविंद प्रताप सिंह सिसोदिया पार्षद,कन्हैया लाल कुशवाहा,देवेंद्र यादव दिब्बन सहित बड़ी संख्या में लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।