दादी मां ने शतक लगाकर दुनिया को कहा अलविदा,जगह-जगह हुई शोक सभाएं
1 min read

दादी मां ने शतक लगाकर दुनिया को कहा अलविदा,जगह-जगह हुई शोक सभाएं

रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय

गुरसरांय (झांसी)। शतक लगाकर दादी मां धनकुरा ने बच्चों के साथ बैठकर सभी को दिया आशीर्वाद और दुनिया से ली विदाई। पत्रकार कौशल किशोर की दादी मां व पुलिस सब इंस्पेक्टर सीताराम वर्मा,नन्द किशोर की माताजी का 1 जून शनिवार को प्रातः 5:00 बजे 100 वर्ष की आयु में उन्होंने अपने पास अपनी विवाहित बिटिया व बाहर रह रहे लड़कों सहित अपने संबंधियों और रिश्तेदारों को 31मई की शाम अपने घर गांधीनगर गुरसरांय बुलाया और कहा कि मैं सुबह तक जा रही हूं और सभी से बातचीत की आशीर्वाद दिया और 1 जून को प्रातः है 5:00 बजे 100 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली आज कस्बे में पत्रकारों गणमान्य नागरिकों की एक शोक सभा वरिष्ठ पत्रकार कुंवर राम कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई जिसमें वरिष्ठ पत्रकार फूल सिंह परिहार,अरुण चतुर्वेदी,अखिलेश तिवारी,सुखदेव ब्यास,सुनील कुमार जैन डीकु,सार्थक नायक, सुनील सिंह चौहान,आयुष त्रिपाठी,हरिश्चंद्र नायक,दीपक जैन नुनार,सोम मिश्रा,आशुतोष गोस्वामी,संदीप श्रीवास्तव, आशुतोष नायक, सरजू शरण पाठक,शिशुपाल सिंह सरस, राजेश अग्रवाल,शौकीन खान, अशोक सेन,वेद दुबे,अजय वर्मा आदि पत्रकार मौजूद रहे जबकि गणमान्य नागरिकों की एक बैठक नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष जयपाल सिंह उर्फ राजू चौहान की अध्यक्षता में हुई जिसमें समाजसेवी धर्मेंद्र सोनी उर्फ बल्ले, पूर्व अध्यक्ष पंडित देवेश पालीवाल,गोविंद प्रताप सिंह सिसोदिया, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि जितेंद्र पटेल,राम भरोसे पेंटर,वीरेंद्र सिंह यादव,सतीश चौरसिया,रामनारायण पस्तोर, प्रसिद्ध नारायण सिंह यादव, इकराम खान,प्रकाश ठेकेदार, डॉक्टर रज्जन झा,गिरीश चंद्र खरे,डॉक्टर कृपाराम कुशवाहा आदि मौजूद रहे। वहीं अधिकारियों में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी गुरसरांय डॉक्टर अंशुमान तिवारी,डॉक्टर ओपी राठौर,थानाध्यक्ष गुरसरांय इंस्पेक्टर संतोष कुमार अवस्थी,ग्राम विकास अधिकारी रघुनंदन,महेंद्र चौधरी,गजेंद्र सिंह, विनीत विश्वकर्मा,सुनील तिवारी, अतुल भारद्वाज,नितिन कुमार, प्रदीप सोनी सहित बड़ी संख्या में लोगों ने 2 मिनट का मौन धारण कर ईश्वर से शोक संतृप्त परिवार दिवंगत आत्मा की शांति व धैर्य हेतु ईश्वर से प्रार्थना की ।