भीषण गर्मी में स्टैपलाईजर से लगी आग, धमाके साथ हुआ एसी हुआ ब्लास्ट
रिपोर्ट-देवेंद्र राजपूत राठ हमीरपुर
राठ (हमीरपुर)। भीषण गर्मी के चलते शार्ट सर्किट से एसी ब्लास्ट होकर फट गई और मकान की दीवार में दरारे आ मकान क्षतिग्रस्त हो गया। आग लगने पर मकान में मौजूद लोगों ने बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। दमकलकर्मियों व पड़ोसियों की मदद से आग पर पानी डालकर काबू पा लिया गया। राजस्वकर्मियों के साथ पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।
नगर के बुधौलियाना मुहल्ला स्थित गुरुद्वारा के समीप रहने वाले राजबहादुर सिंह उर्फ राजू सरदार ने बताया कि उनके मकान की दूसरी मंजिल पर एसी लगा है। शुक्रवार की रात करीब एक बजे स्टैपलाइजर में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई। थोड़ी ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग लपटे देख कमरे में सो रहा उनका पुत्र ईशू, बहू नवजीत कौर बाहर भागे। इसी दौरान आग से कमरे में लगी एसी जोरदार धमाके के साथ ब्लास्ट हो गई। मकान में मौजूद सभी परिजन बाहर निकल गये। शोर मचाने व ब्लास्ट की आवाज सुनकर पड़ोसी भी मौके पर पहुंच गये। गृहस्वामी ने बताया कि आग की चपेट में वहां रखे इनवर्टर, बैट्री, एलईडी टीवी, कपड़े की झाल, वाशिंग मशीन जलकर पूरी तरह खाक हो गई। आग ने मकान को अपनी आगोश में ले लिया और छत व दीवारों पर दरारें आ पड़ गई तथा खिड़किया टूट गई। इस आगजनी में गृहस्थी का सामान जल गया। इस दौरान पुलिस और दमकल कर्मी मौके पर पहुंच गये पड़ोसियों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया। तब तक मकान के दरवाजे, खिड़की और गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया था। शनिवार सुबह लेखपाल रामगोपाल ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पीड़ित ने बताया कि आग से उसका करीब 3 लाख रुपए का नुकसान हो गया है। थाना प्रभारी निरीक्षक उमेश कुमार सिंह ने बताया कि शार्ट सर्किट के चलते मकान में आग लगी है।