15 लाख रुपये के नकली नोटों की खेप पकड़ी, एक अभियुक्त गिरफ्तार
1 min read

15 लाख रुपये के नकली नोटों की खेप पकड़ी, एक अभियुक्त गिरफ्तार

महोबा।  जिले की स्वॉट और थाना पनवाड़ी की पुलिस टीम ने नकली नोटों के धंधे का पर्दाफाश करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। इस संयुक्त अभियान में 15 लाख रुपये से अधिक के नकली नोट, नकली नोट छापने के लिए उपयोग किए जाने वाला प्रिंटर, विशेष पेपर, इंक, तीन मोबाइल फोन, और एक बाइक बरामद की गई है। इस मामले में अभियुक्त अंकुर कुमार बिन्द को पनवाड़ी क्षेत्र के ढाबे के पास से गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस को लंबे समय से नकली नोटों के इस गोरखधंधे की जानकारी मिल रही थी, जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई। अभियुक्त अंकुर कुमार बिन्द के पास से नकली नोट छापने के उपकरण भी बरामद हुए हैं, जिससे यह स्पष्ट होता है कि यह एक संगठित अपराध है। पुलिस अब इस मामले की गहनता से जांच कर रही है ताकि इस गोरखधंधे से जुड़े अन्य लोगों का भी पता लगाया जा सके।पुलिस की इस सफलता पर स्थानीय लोगों ने पुलिस टीम की सराहना की है। पुलिस का कहना अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। जल्द ही इस गिरोह के अन्य सदस्यों को भी गिरफ्तार किया जाएगा। एसपी अपर्णा गुप्ता के कड़े निर्देश हैं कि जिले में हर हाल में अपराध की रोकथाम हो। इसके लिए जिला पुलिस को लगातार निर्देश जारी किए जाते हैं और अपराधियों के विरुद्ध सघन चेकिंग एवं गिरफ्तारी अभियान चलाए जा रहे हैं,अभियुक्त अंकुर कुमार बिन्द काफी समय से महोबा लौड़ी तिगेला के पास किराये के मकान में रह रहा था और यूट्यूब के माध्यम से नकली नोट बनाना सीखकर कूटरचित भारतीय जाली नोट तैयार करता था। वह इन्हें मार्केट में खपाने के लिए निकला था, जिसे पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान पकड़ लिया। अभियुक्त की निशानदेही पर किराये के मकान से भी बरामदगी की गई है।

पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता के निर्देशों और पुलिस टीम की त्वरित कार्रवाई ने इस संगठित अपराध को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस सतर्कता और तत्परता की सराहना की है, जिससे नकली नोटों के प्रचलन को रोकने में बड़ी सफलता प्राप्त हुई है