प्राथमिक विद्यालय एवं आंगनवाड़ी केन्द्र 30.05.2024 से दिनांक 15.06.2024 तक का अवकाश घोषित
1 min read

प्राथमिक विद्यालय एवं आंगनवाड़ी केन्द्र 30.05.2024 से दिनांक 15.06.2024 तक का अवकाश घोषित

जिला कार्यक्रम अधिकारी झाँसी द्वारा अवगत कराया गया है कि वर्तमान में जनपद के समस्त प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालय दिनांक 15.06.2024 तक ग्रीष्मकालीन अवकाश के कारण बन्द है। अधिकांश आंगनवाड़ी केन्द्र, प्राथमिक विद्यालयों में संचालित है और आंगनवाड़ी केन्द्रों पर आने वाले बच्चे, प्राथमिक विद्यालय के बच्चों से भी छोटे होते है। ग्रीष्मकालीन सत्र में तेज धूप, प्रचण्ड गर्मी एवं लू के प्रकोप से आंगनवाड़ी केन्द्र के बच्चों के बचाव हेतु जिलाधिकारी महोदय के अनुमोदन दिनांक 29.05.2024 के क्रम में जनपद के समस्त आंगनवाड़ी केन्द्र में आने वाले बच्चों का दिनांक 30.05.2024 से दिनांक 15.06.2024 तक का अवकाश घोषित किया जाता हैं
उक्त अवकाश अवधि में आंगनवाड़ी केन्द्र पर टी०एच० आर वितरण, वी०एच०एस०एन०डी० सत्र के दौरान लाभार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं अन्य शासकीय कार्यों का सम्पादन आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा किया जायेगा तथा समुदाय आधारित गतिविधि आयोजन कैलेण्डर के अनुसार निर्धारित तिथियों में पूर्व की भाँति किया जायेगा। यदि किसी भी निरीक्षण अथवा प्राप्त सूचना के अनुसार केन्द्र बन्द पाया जाता है तो इसके लिये सम्बन्धित आंगनवाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिका को अनुपस्थित मानते हुये कार्यवाही की जायेगी। उपर्युक्त अवधि में मुख्य सेविकाओं द्वारा नियमित रूप से अपने निर्धारित भ्रमण कार्यक्रम के अनुसार आंगनवाड़ी केन्द्रों पर पर्यवेक्षण करते हुये केन्द्र के अभिलेखों की जांच, ड्राई राशन के लाभार्थियों का सत्यापन व केन्द्र पर पायी गयी अन्य कमियों को अपने समक्ष सही कराया जायेगा।