1 min read
अध्यापक का सड़ा गला शव मिलने से मचा हड़कंप
*ब्रेकिंग न्यूज़…राठ हमीरपुर *
नगर में एक अध्यापक का सड़ा गला शव उसके कमरे में मिलने से मचा हड़कंप
20 वर्षों से किराए के मकान पर रहकर ट्यूशन आदि पड़ा चलाता था अपना खर्च
मुस्कुरा थाने के गुंदेला गांव का रहने वाला है मृतक
कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचे घटना की जांच पड़ताल की शुरू
गर्मी से मौत होने की जताई जा रही है आशंका
घटना मौदहा नगर के सरकारी बस स्टैंड के निकट की
रिपोर्ट-देवेंद्र राजपूत जिला व्यूरो राठ हमीरपुर