छात्र के एक हफ्ते लापता होने के बाद कोई सुराग न लगने से परिवारजनों का रो-रो कर बुरा हाल
1 min read

छात्र के एक हफ्ते लापता होने के बाद कोई सुराग न लगने से परिवारजनों का रो-रो कर बुरा हाल

रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय

गुरसरांय(झांसी)। एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी लापता युवक का कोई सुराग न लगने से कोई बड़ी अनहोनी की आशंका से घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहल्ला मातवाना निवासी राजेश कुमार तिवारी का इकलौता पुत्र यश तिवारी उम्र 17 साल हंसराज पब्लिक स्कूल झांसी में इंटरमीडिएट का छात्र है तथा ध्यानचंद स्टेडियम के सामने आकाश कोचिंग झांसी में रहकर तैयारी कर रहा था। 25 मई को वह घर से कोचिंग पढ़ने की कहकर निकला था। इसके बाद वह लौटकर घर नहीं आया। जब रात तक वह घर नहीं लौटा तो उसके फोन की लोकेशन ली गई जिसमें फोन स्विच ऑफ पाया गया। घर वालों ने रिश्तेदारी तथा संबंधियों में जगह-जगह खोज की लेकिन कोई पता नहीं चला।इसके बाद 25 मई को मसीहागंज चौकी झाँसी में उसके लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी लापता यश तिवारी का सुराग न मिलने से परिवारजनों में मातम सा छाया हुआ है वह जगह-जगह खोज कर रहे हैं लेकिन कोई सफलता नहीं मिल रही है। युवक अपने परिवार का इकलौता होने से उसके माता पिता से लेकर सभी रिश्तेदार और उस मुहल्ले से लेकर शिक्षा विभाग में लापता हुए युवक का गुमसुदगी में मामला दर्ज होने के बाद भी पुलिस प्रशासन द्वारा समाचार लिखे जाने समय तक इस सम्बन्ध में कोई ठोस मुकाम तक न पहुंच पाने से रोष व्याप्त है वहीं गुरसरांय के बुद्धजीवी तबके ने पुलिस के आला अधिकारियों से इस सम्बन्ध में जल्द बड़ी कार्यवाही और अपने खुफिया तंत्र को सक्रिय कर कोई अनहोनी न हो पाए के पहले खोजने की मांग की है।