कोतवाली के सामने टप्पे बाजों ने पार किये एक लाख रुपये, पीछा करने पर कुछ रुपये फेंककर रफ्फूचक्कर
1 min read

कोतवाली के सामने टप्पे बाजों ने पार किये एक लाख रुपये, पीछा करने पर कुछ रुपये फेंककर रफ्फूचक्कर

रिपोर्ट-देवेंद्र राजपूत जिला व्यूरो राठ हमीरपुर

राठ (हमीरपुर) अपने मकान के निर्माण हेतु नगर की गल्ला मंडी में स्थित भारतीय स्टेट बैंक की कृषि विकास शाखा से रुपए निकाल ई-रिक्शा में सवार हो आ रहे दंपति में पति की जेब काटकर टप्पेबाजों ने एक लाख रुपये पार कर दिये। दम्पति की चीख पुकार सुनकर पुलिस ने बाइक से भाग रहे टप्पेबाजों का पीछा किया। जिस पर पुलिस से बचाव के लिए उन्होंने कुछ रुपए फेंक दिए और मौके का फायदा उठा भाग खड़े हुये।
चिकासी थाना के जिगनी गाँव निवासी वीरपाल पुत्र चिंतामणि ने बताया कि वह राठ उरई मार्ग पर स्थित इंडस वैली स्कूल के पास अपना मकान बनवा रहा है। मकान के निर्माण में रुपए की जरूरत पड़ने पर आज वह अपनी पत्नी गायत्री को साथ लेकर नगर की गल्ला मंडी में स्थित भारतीय स्टेट बैंक की कृषि विकास शाखा से तीन लाख रुपये निकाले। जिसमें से उसने वहीं पर दो लाख सीमेंट,सरिया,गिट्टी आदि का चुकता कर दिया और एक लाख रुपये अपनी पेंट की जेब में रख पत्नी के साथ रिक्शा में सवार हो आने लगा। जहां रिक्शा में सवार एक टप्पेबाज ने राठ कोतवाली गेट के पास उसकी जब को काटकर एक लाख रुपये निकाल लिए और रिक्शा से उतरकर अपने साथी के साथ बाइक से भागने लगा। जिसकी जानकारी होने पर वह लोग चीखने चिल्लाने लगे। जिसपर कोतवाली में मौजूद उपनिरीक्षक मनोज पांडे व उपनिरीक्षक झुल्लड पाल ने बाइक से भाग रहे टप्पेबाजों का बाइक से पीछा करना शुरू कर दिया। इस दौरान नहर बाईपास से भाग रहे टप्पेबाजों ने अपने पीछे पुलिस को देख उनसे बचाव करने के उद्देश्य कुछ रुपए उड़ाकर फेंक दिये। जिनको समेटने में पुलिस लग गई और उक्त टप्पेबाज भाग खड़े हुये हैं। राठ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक उमेश कुमार सिंह ने बताया कि टप्पेबाजों द्वारा फेंका गया कुछ रुपया पुलिस ने बरामद कर लिया है और वह तहरीर के आधार पर कार्यवाही कर उक्त टप्पेबाजों को जल्द अपने गिरफ्तार कर लिया जायेगा।