शंकराचार्य भगवान पूज्य श्री निश्चलानंद सरस्वती जी महाराज ने बालाजी सरकार बागेश्वर धाम के किए दर्शन
1 min read

शंकराचार्य भगवान पूज्य श्री निश्चलानंद सरस्वती जी महाराज ने बालाजी सरकार बागेश्वर धाम के किए दर्शन

शरद अग्रवाल जिला ब्यूरो चीफ छतरपुर
छतरपुर/बागेश्वर धाम/श्री श्री शंकराचार्य भगवान पूज्यश्री निश्चलानंद सरस्वती जी महाराज ने किया बागेश्वर बालाजी सरकार के दर्शन पूज्य गुरुदेव बागेश्वर सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री स्वयं शंकराचार्य भगवान जी के साथ मौजूद थे उन्होंने पूरे बालाजी सरकार मंदिर परिसर के शंकराचार्य भगवान के साथ में रहकर दर्शन करवाए,
इस दौरान बागेश्वर सरकार ने बागेश्वर बाला जी के मंदिर का इतिहास सहित मूर्तियां की विशेषताएं भी बतलाई बागेश्वर बालाजी के बारे मे बताया और दादा गुरु सन्यासी बाबा की तपस्या के बारे में भी शंकराचार्य भगवान जी को जानकारी दी
इस अवसर पर छतरपुर पुलिस की शान जांबाज किशनगढ़ थाना प्रभारी राजकुमार तिवारी ड्यूटी पर रहे मौजूद