पुरी के शंकराचार्य महाराज का आगमन सोमवार को, बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर करेंगे अगवानी
1 min read

पुरी के शंकराचार्य महाराज का आगमन सोमवार को, बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर करेंगे अगवानी

शरद अग्रवाल दैनिक बुंदेलखंड बुलेटिन जिला ब्यूरो चीफ छतरपुर
छतरपुर।/इंतजार की घड़ियां समाप्त हो गई। ज्ञान और अध्यात्म के चार प्रमुख केदो में से एक उड़ीसा स्थित पुरी के शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती सोमवार को छतरपुर पधार रहे हैं। वे दिल्ली से ट्रेन से चलकर सुबह 7 बजे छतरपुर रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे जहां बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पं धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री उनकी अगवानी करेंगे। बागेश्वर सरकार सम्मान के साथ उन्हें शक्ति और साधना के केंद्र बागेश्वर धाम ले जाएंगे। यहां शंकराचार्य महराज तीन दिन प्रवास पर रहेंगे। शंकराचार्य स्वामी जी हिंदू राष्ट्र धर्मसभा के माध्यम से 28 मई को शाम साढ़े 5 बजे से ज्ञान और अध्यात्म की शिक्षा देंगे। 29 मई को प्रश्नोत्तरी के माध्यम से लोगों की जिज्ञासाएं शांत करेंगे।
बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बताया कि पुरी के शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती जी महाराज का 3 दिन का सानिध्य प्राप्त हो रहा है । उन्होंने बताया कि हिंदू राष्ट्र धर्म सभा के माध्यम से 28 मई को उनके आशीर्वचन प्राप्त होंगे।
बागेश्वर धाम सहित समूचे बुंदेलखंड के लिए यह अत्यंत सौभाग्य और गर्व का अवसर है। प्रकांड विद्वान एवं मनीषी स्वामी जी कुरुक्षेत्र से चलकर खजुराहो जाने वाली ट्रेन से सोमवार सुबह 7 बजे छतरपुर आएंगे यहां उनकी भव्य अगवानी होगी। बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर स्वयं स्वामी जी की अगवानी करते हुए उनका स्वागत करेंगे। स्वामी निश्चलानंद सरस्वती जी के तीन दिवसीय प्रवास के माध्यम से ज्ञान और अध्यात्म की शिक्षा मिलेगी। इसके अलावा मन में पैदा होने वाले विभिन्न प्रश्नों का समाधान प्रश्नोत्तरी एवं संवाद के माध्यम से होगा। आध्यात्मिक संवाद का कार्यक्रम 29 मई को सुबह 9 बजे से 11 बजे तक रखा गया है। सनातन धर्म के पुरोधा स्वामी जी का सानिध्य मिलना परम सौभाग्य की बात है। बुंदेलखंड सहित विश्व में फैले बागेश्वर धाम की बगिया के पुष्प स्वामी जी के ज्ञान से लाभान्वित होंगें।