बाबू बालेश्वर लाल जी की 37बी पुण्यतिथि का आयोजन आज क्षेत्रभर के पत्रकार रहेंगे उपस्थित..सन्दीप श्रीवास्तव
रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय (झांसी)। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी आज 27 मई को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक बाबू बालेश्वर लाल की 37बी पुण्यतिथि का आयोजन संरक्षक कुंवर रामकुमार सिंह की अध्यक्षता व राज्यमंत्री हरगोविंद कुशवाहा के मुख्य अतिथि में गुरसरांय श्याम वाटिका में प्रातः सुबह 9:00 बजे मनाई जाएगी। जिसमें गुरसरांय एवं क्षेत्र के समस्त पत्रकार साथी उपस्थित रहेंगे। इस आशय की जानकारी सन्दीप श्रीवास्तव जिला महासचिव ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन झांसी ने दी वही आयोजन को सफल बनाने में जिला संरक्षक अशोक सेन,फूल सिंह परिहार,सुनील जैन डीकू,अखिलेश तिवारी,वेदप्रकाश द्विवेदी आशुतोष गोस्वामी,दीपक जैन नुनार,समीर जैन दादा,कौशल किशोर,सार्थक नायक,सोम मिश्रा,समाज सेवी बल्ले सोनी,आयुष त्रिपाठी,हरिशचंद्र नायक,शौकीन खान,राजा चौहान,प्रिंश जैन,शुभम जैन,नितिन मोदी,अजय वर्मा आदि लगे हुए है।