जिसकी प्रतिमा इतनी सुंदर वो कितना सुंदर होगा,जिनबिम्बो का हुआ स्वागत
1 min read

जिसकी प्रतिमा इतनी सुंदर वो कितना सुंदर होगा,जिनबिम्बो का हुआ स्वागत

रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय

गुरसरांय (झाँसी)। नगर गुरसरांय में अनेकों साधर्मी जन की भावना को साकार करते हुए विशाल श्री पार्श्वनाथ जिन मंदिर बनकर तैयार हुआ है जिसका पंचकल्याणक आगामी दिनांक 10 दिसंबर से 15 दिसंबर 2024 तक प्रतिष्ठाचार्य रजनी भाई दोशी हिम्मतनगर के कुशल प्रतिष्ठाचार्यात्व में संपन्न होना सुनिश्चित हुआ है जिसके निमित्त आज दिनांक 25 मई को प्रतिष्ठेय जिनबिम्ब का नगर आगमन बहुत ही उत्साह पूर्वक ढोल नगाड़े संगीत के साथ और माता बहनों ने मंगल कलश शिरोधार्य करके भक्ति करते हुए हुई।
गुरसरांय नगर में जिनबिम्बो की अगवानी सकल दिगम्बर जैन समाज द्वारा बहुत ही उत्साह वा भक्ति भाव पूर्वक नगर शोभायात्रा पूर्वक संपन्न कराई गई इस अवसर पर यहां उपस्थित साधर्मी जन का अपार उत्साह इस बात को सूचित करता है कि यह महामहोत्सव इस बुंदेलखंड की भूमि पर ऐतिहासिक रूप से संपन्न होगा इस मौके नगर पालिका अध्यक्ष जयपाल सिंह चौहान,सकल दिगम्बर जैन समाज के अध्यक्ष चक्रेश जैन तथा मंडल अध्यक्ष चौधरी सनत कुमार जैन ने सभी प्रतिमा पर स्वास्तिक अंकित करके शोभायात्रा आरम्भ की।
विशाल शोभायात्रा में संजीव सोनी, रमेश जैन अतरसुवां, एड जिनेन्द्र जैन, कमल कुमार जैन, उत्तम चंद जैन,सुकुमार जैन,अनिल जैन, एड डी के जैन,संजय जैन, प्रकाश जैन, विनोद जैन, रवि जैन, नवीन जैन, अरविंद जैन,अभय जैन, प्रभात जैन,योगेश जैन,राजेश जैन, राजेन्द्र जैन,अशोक जैन, नरेश जैन,पवन जैन,शिखरचंद, ज्ञान चंद, पम्मी जैन, रमेश जैन, प्रवीण समैया,अमित समैया, नीरज जैन,दीपक जैन,मनोज समैया,मनीष समैया,संजीव, राजीव, विक्की, चीकू नन्ना, हरिश्चन्द जैन, महेश जैन, सुशील जैन, ललित जैन, प्रवेश जैन, आजाद जैन, राकेश जैन, सुमत जैन, मिलाप जैन, युवराज जैन, समीर जैन, सलिल जैन, शरद जैन, प्रिंस जैन, संजय जैन, सुरेश जैन, सुबोध जैन, धरणेन्द्र जैन, आलोक जैन, सौरभ जैन सहित सकल दिगम्बर जैन समाज सपरिवार सम्मिलित हुए। इस भव्य विशाल शोभायात्रा का स्वागत एवं अभिनंदन डॉ सुम्मेर जैन , मयंक जैन सिंघई परिवार द्वारा किया गया। इस दौरान नगर के गणमान्य नागरिक बृजकिशोर ब्यास, राजू पालीवाल,गोविंद सिंह, मोहन यादव, चंद्रप्रकाश चौरसिया, रमेश मौर्य,आनंद अग्रवाल, अखिलेश पिपरैया, पी एन दुबे, दीपेंद्र अरजरिया, संजीव सोनी,राजू सोनी, रमाकांत मिश्रा,सरजू शरण पाठक,बद्री त्रिपाठी, प्रेम नारायण यादव,प्रसिद्ध यादव,राजेन्द्र बिलैया, सोनू पटवा, पप्पी पटवा,गजेंद्र पालीवाल आदि शोभायात्रा में सम्मिलित हुए।