दबंगों द्वारा रास्ता एवं नगर पालिका की भूमि पर किया अवैध कब्जा
रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय (झांसी)।मऊरानीपुर रोड से अंदर खेतों पर जाने के लिए आम रास्ता है व साथ में नगर पालिका की खाली भूमि पड़ी हुई थी आम रास्ता बर्षो से खुली हुई थी इसको रातों रात दबंगों द्वारा कांटेदार तार एवं झकड़ा लगाकर रास्ते पर एवं पालिका की भूमि पर अवैध कब्जा किया जा रहा है 1510 और 1511 एवं अन्य नंबर के खेतों पर जाने वाले व्यक्तियों के लिए एकमात्र रास्ता था जिसकों कांटेदार तार लगाकर रास्ता बंद कर दिया है 1510 एवं 1511 एवं अन्य नंबरों के अलावा एक तपस्वी स्थल भी बना है जिस पर जाने के लिए मात्र एक ही रास्ता था जो सरकारी दस्तावेजों में उल्लेखित है उसको भी दबंग द्वारा रात को अवैध कब्जा कर बंद कर दिया गया भूमि नंबर 1509 में आम रास्ता है एवं खाली भूमि पड़ी हुई थी जिसको भी दबंग द्वारा रास्ता बंद कर अपने खेत में रातों रात मिला लिया आज पूरे प्रदेश में मुख्यमंत्री द्वारा अवैध कब्जा को हटाकर अवैध कब्जा करने बालों पर कार्रवाई की जा रही है वहीं यहां पर नगर पालिका की भूमि के अलावा रास्ता को ही बंद कर कब्जा कर लिया है इससे लोग अपने खेत पर नहीं जा पा रहे हैं प्रशासन से शीघ्र मांग की गई है अवैध कब्जा एवं रास्ता पर अवैध कब्जा तुरंत हटवाने की मांग की गई है।