युवती के अपहरण करने बालों के विरुद्ध कार्रवाई की पिता ने की मांग
रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय (झांसी)। कॉलेज पेपर देने गई युवती के घर न लौटने पर अब अपहरण किए जाने का मामला सामने आया है।प्राप्त विवरण के मुताबिक नई बस्ती शांति पैलेस के पीछे रहने वाले अमर सिंह ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर 21 मई मंगलवार को शिकायत संख्या 40016624010722 के माध्यम से बताया उसकी लड़की जो कि विवाहित है 11मई 2024 को दिन के 2:00 बजे कॉलेज पेपर देने गई थी जब वह नहीं लौटी तो थाना गुरसरांय मैं इसकी गुमशुदगी 13 मई 2024 को दर्ज कराई लेकिन स्पष्ट तौर से जानकारी हो गई है कि मेरी लड़की जो विवाहित थी उसका मोहल्ला नारायणपुरा गुरसरांय निवासी एक युवक और उसके परिवार जनों ने जेवर सहित अपहरण कर लिया है पीड़ित अमर सिंह ने इस संबंध में आरोपियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई कर जल्द न्याय दिलाएं जाने की मांग की है। वही जानकारी हुई है कि पुलिस द्वारा इस संबंध में कार्यवाही तेज कर दी गई है।