1 min read
झांसी में एक सिपाही की खाना खाने के बाद मौत
झांसी में एक सिपाही की खाना खाने के बाद मौत हो गई। वह शहर कोतवाली में तैनात था और वर्तमान में एफएसटी की ड्यूटी कर रहा था। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।मृतक सिपाही का नाम 42 वर्षीय कुंज बिहारी था। वह पनवारी थाना सिकंदरा जिला आगरा का रहने वाला था। वर्तमान में वह झांसी के शहर कोतवाली में तैनात था। बताया जा रहा है वर्तमान में वह एफएसटी टीम के साथ ड्यूटी कर रहा था। दोपहर में उसने खाना खाया। खाना खाने के बाद अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई। उसे आनन-फानन में इलाज के लिए झांसी मेडिकल कालेज लाया गया। जहां उसकी मौत हो गई। इसकी जानकारी होते ही पुलिस महकमें में शोक की लहर दौड़ गई। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लिया और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।