अगले 48/24 घण्टे शराब की दुकानें आदि पूर्णतः रहेगीं बंद
लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के 5वें चरण में दिनांक 20.05.2024 को झाॅसी रेंज के जनपद झाॅसी, जालौन एवं ललितपुर में होने वाले मतदान को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु मण्डलायुक्त झाॅसी श्री विमल कुमार दुबे एवं श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक, झाॅसी परिक्षेत्र, झाॅसी श्री कलानिधि नैथानी महोदय द्वारा मतदान हेतु पोलिंग पार्टियों एवं पुलिस बल के रवाना स्थल भोजला मण्डी जनपद झाॅसी का जायजा लिया गया तथा सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गए।
1. डियूटी में लगे पुुलिस फोर्स एवं सी0ए0पी0एफ0 बल को पोलिंग पार्टियों के साथ निर्धारित वाहनों में रवाना करते हुए सेक्टर एवं जोनल पुलिस अधिकारियों को सतर्क रहने के साथ ही ईवीएम और स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए भी विस्तृत निर्देश जारी किये गए।
2. रेंज के तीनों जनपदों में मतदान हेतु पोलिंग पार्टियों के क्षेत्र में पहुंचने के उपरान्त मतदान केन्द्र व उसके आसपास के समस्त क्षेत्र को सुरक्षित करने हेतु सभी थाना प्रभारियों, सेक्टर एवं जोनल मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया गया।
3. अत्यधिक गर्मी के कारण डियूटी में लगे सुरक्षा बलों, पुलिस फोर्स व अन्य कर्मियों के लिये हल्का जलपान, ओआरएस, पानी की बोतलें आदि की पर्याप्त व्यवस्था किये जाने के हेतु निर्देशित किया गया जिससे गर्मी के प्रकोप से बचा जा सकें।
4. झाॅसी रेंज के जनपदों में मतदान को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु चुनाव आयोग द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुसार अगले 48/24 घंटे के प्रोटोकाल का अक्षरशः अनुपालन कराना सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये गये है। इसके अतिरिक्त नियमानुसार आचार संहिता का अनुपालन किये जाने व रेंज के जनपदों में अगले 48/24 घंटे तक शराब के ठेके आदि पूर्णतया बन्द रहेगें जिसका सख्ती से अनुपालन कराये जाने के निर्देश दिये गए।
लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के 5वें चरण में झाॅसी रेंज में होने वाले मतदान के सम्बन्ध में डीआईजी झाॅसी श्री कलानिधि नैथानी महोदय द्वारा जनता के लोगों से इस महापर्व में निडर एवं निर्भीक होकर अधिक से अधिक मतदान करने की अपील करते हुए किसी भी प्रकार की समस्या हेतु रेंज के जनपदों द्वारा जारी चुनाव हेल्प लाइन नम्बर (जनपद झांसी-7839003043, जालौन-7839858088, ललितपुर-7839697416) एवं हेल्प लाइन नम्बर-112 पर जानकारी दे ताकि पुलिस द्वारा तत्काल समस्या का निराकरण किया जा सके।
इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाॅसी श्री राजेश एस0, अन्य राजपत्रित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहें। मौके पर सभी को महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिये गए।