विश्व हिंदू परिषद के द्वारा दुर्गा वाहिनी का अभ्यास वर्ग हुआ संपन्न
1 min read

विश्व हिंदू परिषद के द्वारा दुर्गा वाहिनी का अभ्यास वर्ग हुआ संपन्न

रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय

गुरसरांय(झांसी)। आज विश्व हिंदू परिषद के द्वारा गुरसराय में दुर्गा वाहिनी का एक अभ्यास वर्ग रहा जिसमें बहनों को शस्त्र विद्या का ज्ञान दिया गया एवं छलावा जिसे हम लव जिहाद के नाम से जानते हैं उसको लेकर बहनों के बीच में विषय रखा गया ताकि कोई भी बहन किसी भी विधर्मी को अपना जीवन साथी बनाने के बारे में ना सोचे आज समाज के अंदर जो विधर्मी है हमारी बहन बेटियों जिंदगी बर्बाद करते हैं ऐसे दरिंदों से बहनों को सचेत रहने के तरीके वह उसे पर विचार किया गया जिसमें प्रांत संयोग का एवं राजपूत का रहना हुआ जिला संयोजक शिवम राजपूत,प्रथम टंडन विद्यार्थी प्रमुख झांसी महानगर विद्यार्थी परिषद से जिला संयोजक हरिशचंद्र नायक का इस वर्ग में रहना हुआ वहीं नगर संयोजक बजरंग दल बहनों को शस्त्र विद्या लाठी का अभ्यास निखिल संगठन मंत्री जिला द्वारा कराया गया।