1 min read
बिजावर सीईओ अंजना नागर की उदासीनता का खामियाजा उठा रहे सचिव
शरद अग्रवाल दैनिक बुंदेलखंड बुलेटिन जिला ब्यूरो चीफ छतरपुर
छतरपुर/बिजावर/ जनपद पंचायत बिजावर सीईओ अंजना नागर की उदासीनता का खामियाज़ा भुगत रहे सचिव
मंगलवार को जिला पंचायत सीईओ ने ली थी बैठक जिसमे नगदा सचिव विजय पाठक को पीएम आवास की जानकारी न देने पर निलंबित कर कार्यालय अटैच कर दिया बही जनपद में चर्चा का विषय बनी सीईओ मैडम
मीडिया, प्रिंट मीडिया ,सोशल मीडिया लगातार खबरों के बाद भी कार्यवाही न होकर छोटे कर्मचारियों पर हो रही कार्रवाही सूचना के अधिकार जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर भी आवेदकों को जानकारी देने में बड़ी लापरवाही कर रही सीईओ अंजना नागर।
लापरवाही के चलते पूर्व में सचिव गया प्रसाद और राजेश पांडे निलंबित हो चुके हैं अब आगे किसका नंबर ?