गृह क्लेश के चलते युवक ने फंदा लगाकर जीवन लीला की खत्म
रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय (झांसी)। गृह क्लेश के चलते युवक ने 15 मई बुधवार को पेड़ पर गले से फंदा लगाकर जीवन लीला समाप्त की। प्राप्त विवरण के मुताबिक गांधीनगर निवासी 40 वर्षीय कमलेश पुत्र सन्तराम अहिरवार जल संस्थान टंकी परिसर में लगे कनेर के पेड़ पर रस्सी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है 15 मई को सुवह जव लोगों ने देखा तो उसकी सूचना मृतक के पिता सन्तराम ने थाना गुरसरांय में दी मौके पर गुरसरांय थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर संतोष कुमार अवस्थी सहित पुलिस बल पहुंचा जहां शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु मऊरानीपुर भेजा गया और इस संबंध में पुलिस द्वारा विधिक कार्रवाई की जा रही है। चर्चा अनुसार मृतक का आत्महत्या का कारण गृह क्लेश बताया जा रहा है मृतक के परिवार में उसकी पत्नी के अलावा उसका 16 वर्षीय आशीष और 14 वर्षीय अलका नाम की पुत्री है और परिवारजनों का रो-रो कर बुरा हाल है पूरे परिवार को चालने वाला मृतक कमलेश ही था जो पेन्टरी आदि मजदूरी करके अपना जीवन भरण पोषण करके परिवार चलता था जिससे इस पूरे परिवार को चलाने वाला अब कोई न होने से पूरे घर में मातम का माहौल बना हुआ है।