सीआरपीएफ के सशस्त्र जवानों ने गुरसरांय पुलिस के साथ किया फ्लैग मार्च
1 min read

सीआरपीएफ के सशस्त्र जवानों ने गुरसरांय पुलिस के साथ किया फ्लैग मार्च

रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय

गुरसरांय(झाँसी)। लोकसभा निर्वाचन 2024 को लेकर 15 मई बुधवार को सीआरपीएफ के सशस्त्र जवानों ने थानाध्यक्ष गुरसरांय इंस्पेक्टर संतोष कुमार अवस्थी की देखरेख में पांचवें चरण के मतदान को लेकर अभी तक हुए पैदल गश्त की तैयारियों के बीच आज का सशस्त्र सीआरपीएफ के जवानों के साथ गुरसरांय बाजार,मुख्य मार्गों,आम चौराहों और संवेदनशील अति संवेदनशील क्षेत्र में सुसज्जित वर्दी आधुनिक शस्त्रों के साथ लेंस जवानों के लंबे काफिले के साथ पैदल मार्च किया।और उक्त जवानों की चहलकदमी आज पूरे गुरसरांय में बेहतरीन फोर्स व्यवस्था और ड्यूटी की नजीर आज गुरसरांय के लोगों ने देखी।तो दूसरी ओर असामाजिक तत्वों मे फ्लैग मार्च देख भगदड़ मची देखी गयी। लोकसभा निर्वाचन 2024 में अब तक हुए पैदल आदि गश्तों में यह सशस्त्र पैदल फ्लैग मार्च सबसे बड़ा और निर्वाचन को अंतिम तैयारी के रूप में देखा जा रहा है।