निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर से सैकड़ों नागरिक हुए लाभान्वित
झाँसी। संघर्ष सेवा समिति एवं इंटर कॉलेज के संयुक्त तत्वाधान में निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में संघर्ष सेवा समिति के संस्थापक डॉ० संदीप सरावगी उपस्थित रहे। सर्वप्रथम मां सरस्वती के चित्र का माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया तत्पश्चात श्री राम आई केयर स्पेशलिटी हॉस्पिटल से चिकित्सीय द्वारा लगभग 1200 लोगों का निशुल्क नेत्र परीक्षण किया गया जिसमें कुछ लोगों को मोतियाबिंद आदि समस्याएं पाई गई। मरीजों को चश्मे और दवाएं भी वितरित की गई। इस दौरान समाजसेवी डॉ० संदीप सरावगी ने कहा हमारे शरीर का प्रमुख अंग नेत्र है हाथ पैर से दिव्यांग भी किसी तरह अपना जीवन यापन कर लेता है लेकिन नेत्रहीनों के लिए धनोपार्जन कर पाना बहुत मुश्किल होता है। वर्तमान में उत्कृष्ट मशीनें उपलब्ध है जिनकी सहायता से कम समय में अच्छे से अच्छा इलाज सम्भव है। हमें अपनी आँखों का विशेष ध्यान रखना चाहिए समस्या होने पर डॉक्टर की सलाह लेना चाहिए लापरवाही से कई लोग अपनी आंखे गवा चुके हैं। जो लोग इस शिविर में आये हैं वे अन्य लोगों को भी जागृत करें जिससे अधिक से अधिक लोगों को यह लाभ मिल सके। आगे के क्रम में डॉ० ने कहा संघर्ष सेवा समिति के माध्यम से डॉक्टर संदीप समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं समाज में युवाओं का सक्रिय होना आवश्यक है आगे भी हम संघर्ष सेवा समिति के साथ संयुक्त रूप से निशुल्क चिकित्सीय शिविर आयोजित करते रहेंगे। शिविर के अंत में जवाहर पब्लिक इंटर कॉलेज के प्रबंधक अभय अग्रवाल ने सभी डॉक्टर्स एवं अन्य आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।