1 min read
संगीतमय भागवत महापुराण के पांचवे दिन भगवान कृष्ण के जन्म
सिमरधा ग्राम के हरदौल बाबा स्थान पर चल रही संगीतमय भागवत महापुराण के पांचवे दिन भगवान कृष्ण के जन्म बधाइयां एवं पूतना वध की रोचक कथा भगवताचार्य महेंद्र शास्त्री द्वारा वर्णन की गई।उन्होंने बताया की कलयुग में भगवान का नाम एवं कथा ही उत्तम मुक्ति को देने वाली है।इस दौरान जिला पंचायत सदस्य जंगबहादुर सिंह यादव,भानुप्रताप राजपूत,सुरेश तिवारी,अजय पटैरिया,आनंदवर्धन चतुर्वेदी,रामलाल चतुर्वेदी,नरेंद्र तिवारी,दृगचंद्र लंबरदार,बल्लू सेठ सहित सैकड़ों कथा प्रेमियों ने कथा श्रवण की कथा पारीक्षत पुष्पेंद्र सोनम चतुर्वेदी द्वारा महापुराण की आरती की गई।