1 min read
गुरसरांय में अज्ञात चोर ले उडे़ ट्रैक्टर ट्रॉली
रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय (झांसी)। कॉलेज चौराहे टंकी के पास गुरसरांय से अज्ञात चोरों द्वारा एक ट्रैक्टर ट्रॉली सहित गायब कर दिया गया है और चोरी गए ट्रैक्टर ट्रॉली की फोटो सीसीटीवी कैमरा में कैद होने की भी जानकारी मिली है प्राप्त विवरण के मुताबिक अशोक कुमार मीला पुत्र जयकरण सिंह गांव संजय नगर पोस्ट भोजासर तहसील मण्डावा जिला सुन्सुन राजस्थान हाल निवासी मकान मालिक ओमनारायण मोदी कॉलेज तिराहा पानी की टंकी के पास रहता है मेरा ट्रैक्टर ट्रॉली मेरे मकान के बाहर खड़ा हुआ था जिसका नंबर यूपी 93 एबी 5798 एवं ट्रॉली का नंबर आर जे 18 एभी 0224 जो की 9 में 2024 की रात में खड़ा किया था और सुबह 10 मई को ट्रैक्टर ट्रॉली हमारे मकान के पास में नहीं मिला इस संबंध में कार्रवाई की मांग पीड़ित द्वारा की गई है।