ऑपरेशन प्रहार के तहत माह अप्रैल में रेंज पुलिस द्वारा पुरस्कार घोषित 10 इनामियां शातिर अपराधियों को किया गिरफ्तार
1 min read

ऑपरेशन प्रहार के तहत माह अप्रैल में रेंज पुलिस द्वारा पुरस्कार घोषित 10 इनामियां शातिर अपराधियों को किया गिरफ्तार

पुलिस उपमहानिरीक्षक झाँसी परिक्षेत्र झाँसी  कलानिधि नैथानी  द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध विशेष अभियान “ऑपरेशन प्रहार” चलाया जा रहा है जिसके क्रम में झाँसी परिक्षेत्र के जनपद झाँसी, जालौन व ललितपुर में माह अप्रैल में 50 हजार रू0 का पुरस्कार घोषित इनामिया अभियुक्त 01, 25 हजार रू0 के पुरस्कार घोषित अभियुक्त 07 तथा 15 हजार रू0 का पुरस्कार घोषित इनामियां अभियुक्त 01, 10 हजार रू0 का पुरस्कार घोषित अभियुक्त 01 कुल 10 इनामियां अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया, इसके अतिरिक्त दिनांक 27-04-2024 से अबतक कुल 273 वारन्टि अभियुक्तों को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

माह अप्रैल में पुरस्कार घोषित कुल 10 इनामियां अपराधी गिरफ्तार-
1. जनपद जालौन का 50 हजार रू0 का इनामिया अपराधी लईक पुत्र मो0 उमर निवासी ब्रजपुरी परवाना रोड थाना जगतपुरी ईस्ट दिल्ली को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
2. जनपद जालौन का 25 हजार रू0 का इनामिया अपराधी जनक शर्मा पुत्र देवीदत्त शर्मा निवासी धर्मपुर थाना नजबगढ़ दिल्ली साउथ को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
3. जनपद ललितपुर का 25 हजार रू0 का इनामिया अपराधी रामराजा पुत्र मंजू उर्फ बब्लू निवासी मो0 रामनगर कूड़े के ढेर के बगल में थाना कोतवाली को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
4. जनपद ललितपुर का 25 हजार रू0 का इनामिया अपराधी अजय राजा पुत्र स्व0 मुमेर सिंह निवासी बयाना नाला के पास थाना कोतवाली जनपद ललितपुर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
5. जनपद ललितपुर का 25 हजार रू0 का इनामिया अपराधी शक्ति बाल्मीकि पुत्र दिलीप बाल्मीकि निवासी साँई मन्दिर के बगल में आजादपुरा जनपद ललितपुर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
6. जनपद ललितपुर का 25 हजार रू0 का इनामिया अपराधी विषदेव पुत्र पप्पू आदिवासी निवासी नया बस स्टेण्ड कोतवाली टीकमगढ़ जनपद टीकमगढ़ म0प्र0 हाल निवासी मो0 कंचनपुरा कस्वा व थाना महरौनी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
7. जनपद ललितपुर का 25 हजार रू0 का इनामिया अपराधी सुशील पुत्र रामललन निवासी मानवनगर गुरूद्वारे के पीछे कृष्णानगर लखनऊ को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
8. जनपद ललितपुर का 25 हजार रू0 का इनामिया अपराधी अजय रावत पुत्र राजनारायण रावत निवासी मो0 क्षेत्रपाल मन्दिर के पास थाना कोतवाली ललितपुर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
9. जनपद ललितपुर का 15 हजार रू0 का इनामिया अपराधी पप्पू पुत्र मुलू निवासी ग्राम नीम टौरिया विरौदा थाना मदनपुर जनपद ललितुपर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
10. जनपद ललितपुर का 10 हजार रू0 का इनामिया अपराधी प्रदुम कुशवाहा पुत्र स्व0 पुरषोत्तम कुशवाहा निवासी आजादपुरा थाना कोतवाली जनपद ललितपुर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

वारन्टी अभियुक्तों के विरूद्ध कार्यवाही-
जनपद झाँसी पुलिस द्वारा कुल 69 वारंटियों को गिरफ्तार किया गया।
जनपद जालौन पुलिस द्वारा कुल 85 वारंटियों को गिरफ्तार किया गया।
जनपद-ललितपुर पुलिस द्वारा कुल 119 वारंटियों को गिरफ्तार किया गया।

रेंज पुलिस द्वारा विगत 10 दिनों के अन्दर 273 वारन्टि अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक झाँसी परिक्षेत्र झाँसी महोदय द्वारा बताया गया कि रेंज पुलिस को लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध ’’आपरेशन प्रहार’’ के क्रम में पुरस्कार घोषित अपराधियों/वांछित/ वारटियों के विरूद्ध लगातार गिरफ्तारी/प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश निर्गत किये गये है।