घर से निकला युवक 12 दिन बाद भी न लौटने से घर में मचा हाहाकार
1 min read

घर से निकला युवक 12 दिन बाद भी न लौटने से घर में मचा हाहाकार

रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय

गुरसरांय (झांसी)। घर से अपने कारोबार को निकले युवक की 12 दिन बाद भी कोई सुराग न मिलने से गायब हुए युवक के परिवार जनों में कोहराम मचा हुआ है और गायब होने के 12 दिन बाद भी प्रशासन उक्त संबंध में किसी भी नतीजे पर नहीं पहुंचपाया है जिसके चलते युवक के माता-पिता व परिवार जनों में चिंताएं और बढ़ गई है गायब होने की सूचना थाना गुरसरांय में मण्डी समिति गुरसरांय में बाबू पद पर तैनात अशोक कुमार खरे ने देकर बताया कि उनका बेटा कमनीष खरे उम्र 24 वर्ष 29 अप्रैल 2024 को अपने ट्रक संबंधी कारोबार के लिए झांसी व कानपुर के लिए निकला हुआ था लेकिन उसके बाद जब अपने लड़के से बात की तो किसी प्रकार की कोई सूचना जानकारी न होने पर लगातार खोजबीन वह करता रहा और इस संबंध में थाना गुरसरांय में 4 मई को गुमशुदी की सूचना दर्ज कराई है लेकिन इस घटना के 12 दिन होने के बाद भी किसी प्रकार की कोई जानकारी न मिलने पर गायब हुए युवक मनीष खरे के परिवार जनों का रो रो कर बुरा हाल है बताते चलें मृतक का एक भाई सड़क दुर्घटना में मृत हो गया था और घर में यही एक सहारा था।