अज्ञात कारणों के चलते युवती ने की आत्महत्या,पुलिस जुटी कार्यवाही मे
1 min read

अज्ञात कारणों के चलते युवती ने की आत्महत्या,पुलिस जुटी कार्यवाही मे

रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय

गुरसरांय(झाँसी)। 10 मई शुक्रवार को एक नवयुवती ने अपने सूने घर में फन्दा लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली है। बताते चले सुषमा देवी पत्नी स्व.जगदीश निवासी ग्राम सुट्टा जोकि वर्तमान मे गुरसरांय के मुहल्ला गुराई में रहती थी। दिन के 1 बजे के लगभग जब सुषमा देवी अपने काम से बैंक गयी हुई थी। उसी दौरान घर में अकेली उसकी पुत्री 22 वर्षीय अनामिका जोकि गुरसरांय कॉलेज में पढ़ती थी अज्ञात कारणों के चलते उसने फन्दा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतक अनामिका को गुरसरांय अस्पताल लाया गया जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित पाया। घटना की सूचना गुरसरांय पुलिस को होने पर गुरसरांय थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर संतोष कुमार अवस्थी समेत भारी पुलिस बल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरसरांय पहुंचा और मृतक शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम हेतु शव को मऊरानीपुर भेजा गया है दूसरी ओर गुरसरांय पुलिस द्वारा इस मामले में हर एंगल पर जा रही है बारीकी से जांच की जा रही है । मृतिका अनामिका का एक भाई है जो दिल्ली में जो दिल्ली में काम करता है और पिता की मृत्यु की पहले ही हो चुकी है जिसके चलते उसकी मां और और परिवारजनों का इस घटना के बाद रो-रोकर बुरा हाल है।