प्रत्येक मतदाता लोकतंत्र के उत्सव में अपने मत का प्रयोग कर गर्व की अनुभूति करें:- जिला निर्वाचन अधिकारी
झांसी-जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी श्री अविनाश कुमार ने बताया कि जनपद में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के पांचवें चरण का मतदान 20 मई को संपन्न होगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अविनाश कुमार ने प्रत्येक बूथ पर ए0एम0एफ0 की समीक्षा करते हुए समस्त जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी मतदेय स्थलों पर मूलभूत सुविधाएं 03 दिनों में सुनिश्चित कर ली जाएं, यदि निरीक्षण के दौरान व्यवस्थाएं नहीं पाई जाती हैं तो संबंधित के विरुद्ध सख्त कार्रवाही सुनिश्चित की जाएगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि प्रत्येक मतदान स्थलों पर मतदाताओं एवं मतदान कार्मिंकों को गर्मी व लू से बचाने के लिए आवश्यक प्रबन्ध सुनिश्चित किए जाएं। मतदान केन्द्रों पर जहां तक मतदाताओं की कतार होगी, वहां तक छाया की व्यवस्था तथा निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित किए जाने के प्रबंध पूर्व से कर लिए जाएं। मतदाताओं के लिए मतदेय स्थलों पर छाया हेतु अलग से टेंट की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
उन्होंने जनपद में भीषण गर्मी के दृष्टिगत निर्देश देते हुए कहा कि मतदेय स्थलों पर मेडिकल किट (ओ0आर0एस0 पैकेट सहित) का प्रबन्ध किया जाय। इसके साथ ही सहयोग के लिए बूथों पर एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ पैरामेडिकल कर्मी की तैनाती सुनिश्चित की जाए। उन्होंने जनपद में उपलब्ध आपातकालीन एम्बुलेंस सेवा को अलग-अलग उपयुक्त स्थानों पर रखे जाने के निर्देश दिए ताकि आवश्यकता पड़ने पर उन्हें आसानी से मतदान केन्द्रों व मतदेय स्थलों (पोलिंग बूथ) पर भेजा जा सके।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदान के दिन मतदाताओं को मतदान करने के लिए इधर-उधर भटकना न पडे़ इसके लिए प्रत्येक मतदान केन्द्र पर मतदेय स्थल की जानकारी के लिए साइनेज लगाया जाना भी सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने मतदान केंद्रों पर शीतल पेयजल और शौचालय की व्यवस्था तथा इसके साथ ही बुजुर्गों, महिलाओं व दिव्यांगजनों के बैठने हेतु कुर्सियां, स्कूल बेंच की व्यवस्था सुनिश्चित कराए जाने हेतु निर्देशित किया इसके अतिरिक्त वृद्ध एवं दिव्यांगजनों के सहयोग के लिए व्हील चेयर की व्यवस्था व वालंटियर्स तैनात किये जाने के भी निर्देश दिए।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा है कि जनपद में लोकतंत्र के पर्व को उत्सव के रुप में मनाया जाए। उन्होंने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि आपका एक-एक वोट लोकतंत्र को मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण योगदान रखता है। इसलिए प्रत्येक मतदाता इस उत्सव में अपने मत का प्रयोग कर गर्व की अनुभूति करें।