डीआईजी झाँसी द्वारा ऑनलाइन मीटिंग-लो0स0नि0-2024 व आगामी त्योहारों के दृष्टिगत ऑनलाइन मीटिंग कर रेंज पुलिस को दिए निर्देश
आज दिनांक 09.05.2024 को श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक, झाँसी परिक्षेत्र, झाँसी श्री कलानिधि नैथानी महोदय द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 व आगामी त्योहारों के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी श्री राजेश एस., पुलिस अधीक्षक जालौन डॉ ईरज राजा एवं पुलिस अधीक्षक जनपद ललितपुर श्री मो0 मुश्ताक व रेंज के सभी चुनाव नोडल प्रभारियों के साथ ऑनलाइन मीटिंग के माध्यम से चुनावी तैयारियों की समीक्षा व आगामी त्यौहार, जुलूस, रैली आदि में सहायक नोडल अधिकारी व चुनाव प्रभारियों को सुरक्षा प्रबंध को दुरूस्त रखने के निर्देश दिये गये ।
➡️ महोदय द्वारा चुनावी तैयारियों की समीक्षा कर रेन्ज के सभी जनपद प्रभारियों को लाइसेन्सधारी सभी असलहों को शत प्रतिशत जमा कराये जाने के निर्देश दिये गये ।
➡️ चिन्हित एवं निगरानीशुदा सभी अवांछित तत्वों को भारी से भारी धनराशि से पाबन्द की कार्यवाही अवश्य करा लें तथा गैर जमानती वारंटों की जल्द से जल्द तामीला करा लिया जाये ।
➡️ एसएसटी/एफएसटी की टीमों द्वारा संयुक्त चेकिंग के दौरान नगदी, अवैध शराब, गैर लाइसेंसी शस्त्र व अन्य मादक पदार्थों के जब्तीकरण व बरामदगी की कार्यवाही में बढोत्तरी कर लगातार प्रभावी चेकिंग कराई जाये तथा ऐसी किसी भी अन्य गतिविधियों पर सख्ती से अंकुश लगाया जाये ।
➡️ अंतर्राज्यीय व अन्तर्जनपदीय बार्डरों की समीक्षा कर पर्याप्त पुलिस बल के साथ निरन्तर चेकिंग कर हर गतिविधि की निगरानी करें ।
➡️ क्रिटिकल /वल्नरेबल क्षेत्रों पर विशेष चौकसी बढ़ाकर आवश्यकतानुसार अतिरिक्त बल भी लगाया जाये ।
➡️ चुनाव के दृष्टिगत सभी थाना प्रभारियों को चुनाव प्रभावित करने वाले संभावित लोगों/हिस्टीशीटरों की निगरानी कराने तथा हिस्टीशीटरों के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक निरोधात्मक कार्यवाही कर पाबंद कराये ।
➡️ सभी क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारी क्षेत्र में निरन्तर भ्रमणशील रहकर ग्राम प्रधान,ग्राम चौकीदारों व ग्राम सुरक्षा समिति से फीडबैक लेकर शांति व्यवस्था बनाये रखने तथा छोटी से छोटी सूचना को गंभीरता से लेकर त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिये गये ।
➡️ चुनाव सम्बन्धी शिकायतों/समस्याओं के आदान प्रदान हेतु व्हाट्सएप ग्रुप बना लें, ताकि चुनाव के दिन आने वाली सभी समस्याओं का तत्काल निस्तारण कराया जा सके ।
➡️ सभी थाना प्रभारी थाने पर आने वाले फरियादियों/आगन्तुकों की नियमित जन सुनवाई करें तथा साथ ही सुनिश्चित करें कि थाना क्षेत्र के दूर दराज के किसी पीड़ित की कोई समस्या छूट (दब) न जाए, संज्ञान लेकर तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिये गये ।
➡️ सभी थाना प्रभारी महिला सम्बन्धी अपराधों में तत्काल अभियोग पंजीकरण की कार्यवाही करें ।
➡️ आगामी त्योहार भगवान परशुराम जयंती एवं महाराणा प्रताप जयंती के दृष्टिगत थाना क्षेत्रों में होने वाली शोभायात्राओं, रैली व जुलुसों में पर्याप्त पुलिस प्रबन्ध व सुरक्षा व्यवस्था दुरूस्त रखने के निर्देश दिये ।
➡️ सोशल मीडिया पर धार्मिक सौहार्द पर असर डालने वाले किसी भी सूचना पर तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिये गये ।
➡️ वीवीआईपी, हैलीपैड व रूफटॉप सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत नोडल अधिकारी सभी डयूटियां लगाकर भ्रमण अवश्य कर लें ।
➡️ चुनाव में लगाये गये पुलिस बल को ब्रीफिंग के पूर्व ही डयूटी कार्ड प्रदान कर दिये जाये तथा सभी नोडल अधिकारी, क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारी अपने पास डयूटी चार्ट अवश्य रखें तथा सेक्टर/जोनल अधिकारियों को ब्रीफिंग के पूर्व ही गाड़ियों में हैंडसेट लगवाकर बुकलेट प्रदान कर दी जाये ।
➡️ EVM मूवमेंट व् कैंडिडेट्स की सुरक्षा के दृष्टिगत नियमानुसार मानक के अनुरूप पुलिस बल लगाया जाये ।