प्रवीण कुमार जैन के निधन से पत्रकारिता जगत को हुई भारी क्षति-कुंवर रामकुमार सिंह
रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय (झांसी)। पत्रकारिता जगत में रचनात्मक निष्पक्ष और तथ्यात्मक विश्वसनीय लेखनी के लिए जाने माने पत्रकार और दैनिक विश्व परिवार के प्रधान संपादक प्रवीण कुमार जैन के निधन से पत्रकारिता जगत को भारी क्षति हुई है जिसकी पूर्ति संभव नहीं है उनकी कमी हमेशा पत्रकारिता जगत को खलती रहेगी उक्त उदगार एक श्रद्धांजलि सभा में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संरक्षक कुंवर रामकुमार सिंह ने व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी और शोक संतृप्त आत्मा व परिवारजनों को धैर्य व शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की।इस मौके पर अखिलेश तिवारी सुट्टा,फूल सिंह परिहार, कौशल किशोर,आशुतोष गोस्वामी,सोम मिश्रा,आयुष त्रिपाठी,हरिश्चंद्र नायक,सार्थक नायक,शौकीन खान,विकास अग्रवाल,संदीप श्रीवास्तव,सुनील कुमार उर्फ डीकू जैन,बलराम पटेल,दीपक जैन नुनार आदि मौजूद रहे।वहीं दूसरी ओर गायत्री परिवार के प्रमुख सतीश चंद चौरसिया की अध्यक्षता में हुई शोक सभा में प्रमुख रूप से जयपाल सिंह चौहान नगर पालिका अध्यक्ष गुरसरांय,प्रसिद्ध नारायण यादव,रामनारायण पस्तोर,डॉक्टर अंशुमान तिवारी प्रभारी चिकित्सा अधिकारी गुरसरांय,डॉक्टर ओपी राठौर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी बामौर,केशव सिंह परिहार ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि बामौर,धर्मेंद्र सोनी उर्फ बल्ले,सुरेश सोनी सरसैड़ा,नेहाल सिंघई जिला अध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा, रामजी अग्रवाल राम भरोसे पेंटर, एडवोकेट अभय त्रिपाठी,वीरेंद्र यादव सहित बड़ी संख्या में गुरसरांय व क्षेत्र के प्रबुद्ध जन बड़ी संख्या में मौजूद रहे।