कर्ज और बीमारी से परेशान किसान ने लगाई फांसी
1 min read

कर्ज और बीमारी से परेशान किसान ने लगाई फांसी

रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय(झाँसी)। गरीबी और बीमारी से मजबूर परेशान किसान ने फँदा लगाकर अपनी जीवन लीला की खत्म। विस्तृत जानकारी के मुताबिक थाना अंतर्गत ग्राम सुट्टा निवासी 40 वर्षीय किसान सुरेंद्र कुमार पटेल पुत्र बृसभान पटेल काफी दिनों से बीमारी से जूझ रहा था। दूसरी ओर आर्थिक तंगी के चलते उक्त किसान ने 5 मई रविवार को दिन के एक बजे लगभग अपने ग्राम सुट्टा स्थित घर में फाटक बन्द करके निवाड से पंखा मे लटककर अपनी जीवन लीला खत्म कर ली है। इसकी सूचना मृतक के पुत्र अक्षय पटेल ने फोन पर थाना गुरसरांय दी। जिस पर गुरसरांय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और फंदे से लटक रहे शव को उतारकर मौके पर ही पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम हेतु मऊरानीपुर भेज दिया है और विधिक कार्रवाई की जा रही है। बताते चलें उक्त किसान के पास जीवकोपार्जन का साधन मात्र 4 बीघा खेती थी। जिस पर खेती-बाड़ी करके अपने परिवार का गुजारा करता था। वही बताया जा रहा है किसान के ऊपर केसीसी का भी कर्जा था दूसरी ओर बीमारी से सालों से जूझ रहा था। अंत्योगत्या उक्त किसान ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। इस खबर को सुनकर मृतक के परिवारजनों सहित गाँव में शोक का मातम बना हुआ है। मृतक के परिवार में उसकी पत्नी और 18 वर्षीय उसका बेटा अक्षय पटेल है जिसका रो रो कर बुरा हाल है।