अनिल जैन के निधन पर जगह जगह हुई शोकसभाएं
1 min read

अनिल जैन के निधन पर जगह जगह हुई शोकसभाएं

रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय

गुरसरांय(झांसी)। समीपस्थ ग्राम टहरौली किला के ग्राम प्रधान अमित जैन के बड़े भाई और व्यापारी अनिल जैन का सड़क हादसे में मृत्यु हो जाने से गुरसरांय में व्यापारियों,समाजसेवियों,प्रधानों आदि की एक बैठक गायत्री परिवार के प्रमुख एडवोकेट सतीशचंद्र चौरसिया की अध्यक्षता में हुई जिसमें शोक संतृप्त आत्मा व उनके परिवारजनों को धैर्य व शांति हेतु दो मिनट का मौन धारण कर ईश्वर से प्रार्थना की गई। जिसमें प्रमुख रूप से प्रधान संगठन के गुरसरांय ब्लॉक अध्यक्ष जितेंद्र पटेल दरोगा,व्यापारी नेता राजेन्द्र प्रसाद बिलैया,सुरेश सोनी सरसैड़ा,ग्राम विकास अधिकारी रघुनंदन,गजेन्द्र,राष्ट्रवादी हिंदू महासभा के जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र सोनी बल्ले,व्यापारी नेता सुनील जैन उर्फ डीकू,अवध बिहारी प्रधान गाता,शिवदयाल अहिरवार घुरैया प्रधान,इंजी रामस्वरूप घोष,राजू पाठक आमली वहीं ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संरक्षक कुंवर रामकुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई शोकसभा में प्रमुख रूप से फूल सिंह परिहार,अखिलेश तिवारी सुट्टा,कौशल किशोर,सार्थक नायक,सोम मिश्रा,आशुतोष गोस्वामी,संदीप श्रीवास्तव,हरिशचन्द्र नायक,आयुष त्रिपाठी, दीपक जैन नुनार,बलराम पटेल,शौकीन खान आदि लोग प्रमुख रूप से मौजूद रहे। बताते चलें अनिल जैन टहरौली किला हमेशा दीन दुखियों और समाज के दबे कुचले लोगों की सेवा में सदैव तत्पर रहते थे जिसके चलते गुरसरांय टहरौली समेत पूरे क्षेत्र में उनके निधन पर जगह-जगह शोक सभाएं हुई।