बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निर्वाचन की तैयारी की प्रगति से प्रेक्षक महोदय को दी गई जानकारी
झांसी : आज 46-झांसी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त मा0 सामान्य प्रेक्षक श्री बालाजी दिगम्बर मंजुले (आईएएस), मा0 पुलिस प्रेक्षक कु0 एस0 लक्ष्मी (आईपीएस), मा0 व्यय प्रेक्षक (झांसी) श्री वाघे प्रसाद्रो अन्नासाहेब एवं मा0 व्यय प्रेक्षक (ललितपुर) श्री बसंत कुमार की उपस्थिति में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अविनाश कुमार की अध्यक्षता में लोकसभा निर्वाचन की तैयारी को लेकर नोडल अधिकारी/सहायक नोडल अधिकारियों के साथ आवश्यक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में आयोजित की गई।
बैठक में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अविनाश कुमार द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 की तैयारी की प्रगति के बारे में माननीय प्रेषक महोदय को विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की, इसके साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राजेश एस0 द्वारा झांसी-ललितपुर में पुलिस विभाग के माध्यम से अवैध शराब के परिवहन एवं निर्वाचन में आदर्श आचार संहिता के अनुपालन की निगरानी हेतु तैनात टीमों द्वारा की गई कार्यवाही से अवगत कराया गया।
बैठक में माननीय महोदय ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सुचितापूर्ण, निष्पक्ष एवं सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु तैनात अधिकारी अपने-अपने तैनाती क्षेत्र में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रदान किए गए दायित्वों को शत प्रतिशत पूर्ण करें। झांसी एवं ललितपुर में सीमावर्ती क्षेत्र पर तैनात निगरानी समिति की टीम प्रत्येक समय सक्रिय रहे जिससे निर्वाचन को प्रभावित करने वाले कारकों पर पूर्ण रूप से नियंत्रित किया जा सके।
बैठक में माननीय प्रेषक महोदय ने निर्देश दिए कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रत्येक बूथ पर अधिक से अधिक मतदान करने के लिए मतदाताओं की सुविधा हेतु सभी मूलभूत संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। इसके साथ ही स्वीप के अंतर्गत मतदाताओं को मतदान के प्रति अधिक से अधिक जागरूक किया जाए। उन्होंने कहा कि निर्वाचन को सुचितापूर्ण संपन्न कराने हेतु मतदान कार्मिकों के द्वितीय प्रशिक्षण के समय कार्मिकों को मतदान के समय ईवीएम के रखरखाव एवं प्रबंधन संबंधी सभी महत्वपूर्ण बातों की सटीक जानकारी प्रदान की जाए।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ललितपुर श्री अक्षय त्रिपाठी, मुख्य विकास अधिकारी श्री जुनैद अहमद, पुलिस अधीक्षक ललितपुर, अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री अरुण कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री वरुण कुमार पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे श्री अशोक कुमार, अपर जिलाधिकारी न्याय श्रीमती श्यामलता आनंद, नगर मजिस्ट्रेट श्री विधेश, क्षेत्राधिकार सदर श्रीमती स्नेहा तिवारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री नरेंद्र सिंह सहित अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे।