मोठ सेवा निर्मित होने पर रामस्वरूप शर्मा प्रधानाचार्य को दी गई भाव भिनि विदाई
रिपोर्ट संजीव व्यास समथर
सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज समथर के प्रांगण में सरस्वती शिशु मंदिर समथर के प्रधानाचार्य रामस्वरूप शर्मा को विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं समस्त विद्यालय स्टाफ के द्वारा विदाई समारोह का आयोजन किया गया इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य भगवत नारायण तिवारी एवं वरिष्ठ व्यवस्थापक आचार्य प्रमोद कुमार खरे एवं समस्त आचार्य स्टाफ के द्वारा रामस्वरूप शर्मा प्रधानाचार्य को हार माला तिलक शाल श्रीफल मिष्ठान खिलाकर सम्मानित किया गया विद्यालय के प्रधानाचार्य भगवत नारायण तिवारी ने सम्मानित करते हुए उनके सेवाकाल की – भूरि भूरि प्रशंसा की बरिष्ठ आचार्य प्रमोद कुमार खरे ने भावुक होते हुए बहुत सुंदर बात कही उन्होंने कहा सीताराम सीताराम सीताराम कहिए जाहि विधि राखे राम ताहि विधि रहिए तथा उन्होंने परम पूजनीय गुरुदेव भगवान महंत नित्य गोपाल दास जी महाराज श्री राम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष महाराज जी का भी स्मरण कराया शर्मा जी अपने पूरे जीवन काल में बड़ी ही लग्न एवं निष्ठा ईमानदारी से विद्यालयों के कार्यों को संपादित किया है इनके इस समर्पण के लिए मैं उन्हें साधु बाद देता हूं सभी शिक्षकों ने कहा आदरणीय रामस्वरूप शर्मा प्रधानाचार्य के साथ हम हमेशा खड़े रहेंगे उनके सुख-दुख में विद्यालय परिवार इनके साथ हमेशा खड़ा रहेगा कार्यक्रम का संचालन सत्येंद्र सिंह चौहान आचार्य ने किया
कार्यक्रम का समापन आचार्य अजय राठौर ने किया
इस अवसर पर वरिष्ठ पूर्व आचार्य राजेंद्र सिंह गुर्जर शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य अशोक त्रिपाठी आचार्य मुन्ना लाल शर्मा भगवत कुशवाहा सत्येंद्र सिंह चौहान रमाकांत बादल अजय राठौर जयप्रकाश सोनकर अरुण कुमार खरे प्रभाकांत मिश्रा बहन मानसी साहनी रवि लोकमान प्रदीप राजपूत सुभाष दुबे आनंद कुमार परमाल सिंह राजपूत पुरषोत्तम वंश गोपाल बहन मंजेश खरे ज्योति शर्मा खुशी नेहा आदि सभी विद्यालय परिवार उपस्थित रहा
अंत में कल्याण मंत्र के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ