आदर्श आचार संहिता व पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी दिशा निर्देशों का शतप्रतिशत करायें अनुपालन
आज दिनांक 02.05.2024 को श्रीमान मण्डलायुक्त झाँसी श्री विमल कुमार दुबे व पुलिस उपमहानिरीक्षक झॉसी परिक्षेत्र झॉसी श्री कलानिधि नैथानी महोदय द्वारा जिलाधिकारी ललितपुर श्री अक्षय त्रिपाठी , पुलिस अधीक्षक ललितपुर श्री मो0 मुस्ताक व अन्य प्रसाशनिक अधिकारियों के साथ लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत दिनांक 20 मई 2024 को झाँसी रेन्ज में होने वाले मतदान हेतु जनपद ललितपुर के क्रिटिकल व वल्नेरबल मतदान केन्द्रों/बूथों व CAPF के ठहरने के स्थानों का भ्रमण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये, उसके उपरान्त अमरपुर मंडी स्थिति स्ट्रॉग रूम/मतगणना स्थल तथा मतदान हेतु पोलिंग पार्टियों व पुलिस बल के रवाना स्थल का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
महोदय द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन -2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, व्यवस्थित एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु मा0 भारत निर्वाचन आयोग व पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी गाइडलाइन्स के दिशा निर्देशों व आदर्श आचार संहिता का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये गये ।
क्रिटिकल व वल्नेरबल मतदान केन्दों का भ्रमण
➡️ जनपद ललितपुर के ललितपुर विधानसभा क्षेत्र के राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज ललितपुर, अंग्रेजी माध्यम प्रा0वि0 बैरबारा, उ0प्रा0वि0 सिविल लाइन कम्पोजिट नगर, रॉयल एकेडमी बुढवार रोड ललितपुर, राजकीय औधौगिक प्रशिक्षण संस्थान ललितपुर, पहलवान गुरूदीन पव्लिक स्कूल पनारी ललितपुर आदि पोलिंग बूथों का भ्रमणकर जायजा लिया गया।
➡️जनपद ललितपुर के संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील पोलिंग बूथों का निरीक्षण कर क्षेत्र की संवदेनशीलता के दृष्टिगत तैयारियों का जायजा लिया गया । मतदान केन्द्रों पर सीसीटीवी, वीडियोग्राफी एवं वेबकास्टिंग की भी व्यवस्था करने तथा मतदाताओं की किसी समस्या के समाधान हेतु मोबाइल नंबरों की सूची को वॉल पेंटिंग कराये जाने के निर्देश दिये गये।
➡️ मतदान केन्द्र को आदर्श मतदान केंद्र के रूप में तैयार कर दिव्यांग मतदाताओं, महिला मतदाताओं, वरिष्ठ मतदाताओं की सहायता के लिए समुचित व्यवस्था के निर्देश दिये गये । मतदान केंद्रों पर आवश्यकतानुसार शेड, बेंच, कुर्सी, शौचालय, पंखा, पेयजल, बिजली, व्हील चेयर तथा मतदान केंद्र में दो द्वार बनाये जिसमें एक द्वार से प्रवेश और दूसरे से निकास आदि व्यवस्थाओं को पूर्ण रखने हेतु निर्देशित किया गया।
➡️ मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर मतदाताओं के आने जाने का रास्ता, पोलिंग पार्टियों के ठहरने तथा सभी मूलभूत सुविधाऐं जैसे पानी, बिजली, रैम्प, शौचालय, फर्नीचर व छाया आदि की तैयारियों को चेक किया गया तथा व्यवस्थाओं को शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये।
CAPF व बाहर से आने वाले पुलिस बल के ठहरने के स्थानों का निरीक्षण
➡️ CAPF व बाहर से आने वाले पुलिस वल के ठहरने के स्थानों का निरीक्षण किया गया तथा उनमें पर्याप्त व्यवस्था, पानी, बिजली, स्नानागार, शौचालय एवं वाहनों की पार्किंग आदि व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए गये।
➡️ क्रिटिकल व वल्नेरबल मतदान केन्दों के आसपास क्षेत्रों में पर्याप्त पुलिस बल व CAPF के साथ एरिया डोमिनेशन तथा फ्लैग मार्च के दौरान PA सिस्टम व लाउड हैलर से लोगों को भयमुक्त व निर्भीक होकर शत प्रतिशत मतदान करने हेतु प्रेरित करने के निर्देश दिये गये । ड्रोन कैमरों के माध्यम से क्षेत्र में सघन निगरानी कराकर चुनाव के दौरान गड़बड़ी फैलाने वाले लोगों पर कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिये गये।
स्ट्रांग रूम, मतगणना, पोलिंग पार्टी रवाना स्थल का भ्रमण कर सुरक्षा मानकों का लिया जायजा
➡️महोदय द्वारा अमरपुर नवीन मंडी स्थित स्ट्रॉग रूम व मतगणना स्थल पर सीसीटीवी, अग्निशमन यंत्र, डबल लॉक सिस्टम, पर्याप्त बैरिकेडिंग तथा समुचित प्रकाश आदि व्यवस्थाओं को दुरूस्त रखने के निर्देश दिये गये। मतगणना स्थल की त्रि-स्तरीय घेरे में सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा चारों तरफ हाई सिक्योरिटी के साथ आसपास क्षेत्र में नो ट्रैफिक जोन (No Traffic Zone) रखने के निर्देश दिये गये ।
➡️स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा हेतु पर्याप्त फोर्स की शिफ्टवार ड्यूटी लगाकर त्रिस्तरीय सुरक्षा के साथ सीसीटीवी कैमरे से 24 घंटे फुलप्रूफ निगरानी के निर्देश दिये गये ।
➡️इसके अतिरिक्त मतदान सामग्री वितरण, मतदान सामग्री वापसी के मूवमेंट, मतगणना स्थल तक पहुंचने के मार्गों, बिजली, सुरक्षा संबंधी, निकासी और पार्किंग व्यवस्था की आदि विभिन्न व्यवस्थाओं और तैयारियों का जायजा लिया गया ।
जन संवाद
➡️स्थानीय लोगों, मतदाताओं एवं संभ्रांत नागरिकों से संवाद कर लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए शत प्रतिशत मताधिकार का प्रयोग करने हेतु प्रेरित किया गया ।
➡️ मतदाताओं को किसी भी प्रकार का प्रलोभन देने, डराने धमकाने या मतदान प्रभावित करने का प्रयास करने पर उसकी सूचना तत्काल नजदीकी पुलिस, UP-112 अथवा चुनाव हेतु जारी जनपदीय हेल्प लाइन नम्बर पर दें ताकि ऐसे अराजक तत्वों के विरूद्ध कठोर दण्डात्मक कार्यवाही की सके ।
➡️ सोशल मीडिया में प्रसारित अफवाहों भ्रामक पोस्ट से बचने तथा ऐसे असामाजिक/अराजक तत्वों की पुलिस सूचना देने की अपील की गयी।