स्ट्रांग रूम की त्रिस्तरीय सुरक्षा के साथ सीसीटीवी कैमरे से 24 घंटे निगरानी के दिए निर्देश
1 min read

स्ट्रांग रूम की त्रिस्तरीय सुरक्षा के साथ सीसीटीवी कैमरे से 24 घंटे निगरानी के दिए निर्देश

मण्डलायुक्त झाँसी व पुलिस उपमहानिरीक्षक झॉसी द्वारा जनपद झाँसी के भोजला मण्डी स्थित स्ट्रांग रूम, मतगणना स्थल का भ्रमण कर सुरक्षा मानकों का लिया जायजा

मतगणना स्थल पर पर्याप्त बैरिकेडिंग तथा प्रकाश व्यवस्था व वाहनों की व्यवस्थित पार्किंग दुरूस्त रखने के दिए निर्देश

आज दिनांक 01.05.2024 को श्रीमान मण्डलायुक्त झाँसी  विमल कुमार दुबे व पुलिस उपमहानिरीक्षक झॉसी परिक्षेत्र झॉसी  कलानिधि नैथानी  जिलाधिकारी झाँसी अविनाश कुमार व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस. व अन्य प्रसाशनिक अधिकारियों के साथ लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत दिनांक 20 मई 2024 को झाँसी रेन्ज में होने वाले मतदान हेतु जनपद झाँसी के थाना सीपरी बाजार क्षेत्रान्तर्गत भोजला मण्डी में बनाये गये स्ट्रॉग रूम व मतगणना स्थल का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य सभी मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया गया।

➡️ भोजला मण्डी स्थित स्ट्रॉग रूम व मतगणना स्थल पर पर्याप्त बैरिकेडिंग तथा प्रकाश व्यवस्था व्यवस्थाको दुरूस्त रखने के निर्देश दिये गये तथा मतगणना स्थल की त्रि-स्तरीय घेरे में सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये।

➡️ स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा हेतु फोर्स की शिफ्टवार ड्यूटी लगाकर त्रिस्तरीय सुरक्षा के साथ सीसीटीवी कैमरे से 24 घंटे फुलप्रूफ निगरानी के निर्देश दिये गये ।

➡️ इसके अतिरिक्त मतदान सामग्री वितरण, मतदान सामग्री वापसी के मूवमेंट, मतगणना स्थल तक पहुंचने के मार्गों, बिजली, सुरक्षा संबंधी, निकासी और पार्किंग व्यवस्था की आदि विभिन्न व्यवस्थाओं और तैयारियों का जायजा लिया गया ।

➡️ पोलिंग पार्टियों के ठहरने तथा सभी मूलभूत सुविधाऐं जैसे पानी, बिजली, रैम्प, शौचालय, फर्नीचर व छाया आदि की तैयारियों को चेक किया गया तथा व्यवस्थाओं को शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये।

➡️ लोक सभा निर्वाचन 2024 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी डीजी परिपत्र व आदर्श आचार संहिता का शत प्रतिशत अनुपालन करना सुनिश्चित करें ।