निष्पक्ष,शांतिपूर्ण,निर्भीकता से चुनाव को लेकर पुलिस ने किया पैदल मार्च
1 min read

निष्पक्ष,शांतिपूर्ण,निर्भीकता से चुनाव को लेकर पुलिस ने किया पैदल मार्च

रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय

गुरसरांय(झाँसी)। गरौठा सर्किल के डिप्टी एसपी रामवीर सिंह ने गुरसरांय थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर संतोष कुमार अवस्थी और गुरसरांय पुलिस बल के साथ लोकसभा निर्वाचन 2024 को लेकर मुख्य मार्गों,बाजार,प्रमुख चौराहों से लेकर गुरसरांय के विभिन्न मतदेय स्थलों का पैदल गश्त कर निरीक्षण किया।इस दौरान पुलिस की निगाहें चुनाव में किसी भी प्रकार की खुराफात करने वाले असामाजिक तत्वों पर बनी रही।जिसके चलते गुरसरांय में असामाजिक तत्व पूरी तरह विलुप्त हो गए।और शराब की दुकानों के आस-पास से लेकर प्रमुख दुकानों पर सन्नाटा छा गया।इस दौरान संक्षिप्त अनौपचारिक वार्ता में मीडिया से मुखातिब होते हुए डिप्टी एसपी रामवीर सिंह ने बताया कि पूरे गरौठा सर्किल मे ग्रामीण क्षेत्रों में अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों का मौके पर जाकर निरीक्षण कर लिया गया है,और इस बार चुनाव पूरी तरह शांतिपूर्ण ढंग,निष्पक्षता,निर्भीकता से कराने के लिए पूरे सर्किल क्षेत्र की पुलिस सक्रिय है,और इसके बेहतरीन नतीजे भी सामने आ आवेगे।