संगीतमयी अखंड रामायण व भंडारा संपन्न हुआ
रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसराय(झाँसी)। धर्म संस्कृति और पूरी तरह रामराज्य की स्थापना श्री रामचरितमानस रामायण में है जिसको लेकर सुप्रीम कोर्ट दिल्ली बार काउंसलिंग के सदस्य एडवोकेट राजेंद्र प्रसाद उर्फ रजनी पश्तोर ने मातवाना में संगीतमयी अखंड रामायण का पाठ कराया। मंगलवार 1 अप्रैल को विधि विधान से समापन उपरांत पूजन,आरती,भव्य भंडारा,प्रसाद वितरण का कार्यक्रम हुआ। रामायण प्रस्तुति में देश के ख्याति प्राप्त संगीतमयी प्रस्तुतिकर्ता देवेंद्र घोष तबला वादक आत्माराम तिवारी खडैनी,अनिल तिवारी,केके तिवारी पूँछ सहित एक दर्जन श्री रामायण की प्रस्तुति की गई जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से श्री रामचरितमानस का पाठ आत्मसात किया। समापन पर आरती एडवोकेट रजनी पस्तोर व उनकी धर्मपत्नी प्रेमलता द्वारा की गई। इसके बाद भंडारा प्रसाद वितरण का कार्यक्रम देर शाम तक चलता रहा।