पोलिंग बूथों पर व्यवस्थाएं पूर्ण रखने एवं शांति पूर्ण निष्पक्षता से मतदान कराने के दिये निर्देश
1 min read

पोलिंग बूथों पर व्यवस्थाएं पूर्ण रखने एवं शांति पूर्ण निष्पक्षता से मतदान कराने के दिये निर्देश

वल्नरेबल व क्रिटिकल मतदान केन्द्रों/बूथों का भ्रमण व इन्टरस्टेट बॉर्डर चेकपोस्ट, नामांकन स्थल व स्ट्रॉग रूम/मतगणना स्थल निरीक्षण”

मण्डलायुक्त झाँसी व पुलिस उपमहानिरीक्षक झॉसी द्वारा जनपद जालौन के वल्नरेबल व क्रिटिकल मतदान केन्द्रों/बूथों की स्थिति का लिया जायजा, अन्तर्राज्यीय सीमाओं के चेकपोस्टों, नामांकन स्थल व स्ट्रॉग रूम/मतगणना स्थल का निरीक्षण कर दिए निर्देश

पोलिंग बूथों पर व्यवस्थाएं पूर्ण रखने एवं शांति पूर्ण निष्पक्षता से मतदान कराने के दिये निर्देश

पीए सिस्टम रखें दुरूस्त, ड्रोन कैमरों से क्षेत्र में रखें नजर, इन्टरस्टेट बॉर्डर पर लगातार करें चैकिंग

लोगों से जनसंवाद कर लोकतंत्र के इस महापर्व में शत प्रतिशत मताधिकार का प्रयोग करने की अपील

आज दिनांक 30.04.24 को श्रीमान मण्डलायुक्त झाँसी विमल कुमार दुबे व पुलिस उपमहानिरीक्षक झॉसी परिक्षेत्र झॉसी कलानिधि नैथानी महोदय द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत दिनांक 20 मई 2024 को झाँसी रेन्ज में होने वाले मतदान हेतु जनपद जालौन के उरई क्षेत्र के क्रिटिकल व वल्नेरबल मतदान केन्द्रों/बूथों व CAPF व बाहर से आने वाले पुलिस बल के ठहरने के स्थानों का भ्रमण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये तथा अन्तर्राज्यीय सीमाओं के चेकपोस्टों, नामांकन स्थल व स्ट्रॉग रूम/मतगणना स्थल का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

➡️  मण्डलायुक्त झाँसी व पुलिस उपमहानिरीक्षक झॉसी महोदय द्वारा जनपद जालौन के उरई विधानसभा क्षेत्र के कृषि उत्पादन समिति मण्डी एट, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज नया भवन उरई क्रं0सं0-1,2,3,4,5,6,7 व 8, शताब्दी पव्लिक स्कूल टाउन हॉल उरई क्र0सं0, कार्यालय नगर पालिका परिषद उरई क्र0सं0-1 व 2, श्री कृष्णा इण्टर कॉलेज पिरौना, श्री माँ शारदा इन्टरनेशनल पव्लिक स्कूल विलायां, के पोलिंग बूथों का भ्रमणकर जायजा लिया गया।

➡️  लोकसभा सामान्य निर्वाचन -2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, व्यवस्थित एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए मा0 भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का शतप्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये गये । यदि कोई मतदाताओं को किसी भी प्रकार का प्रलोभन देने, डराने धमकाने या मतदान प्रभावित करने का प्रयास करता है तो उसकी सूचना तत्काल नजदीकी पुलिस, UP-112 अथवा रेन्ज के सभी जनपदों में चुनाव हेतु जारी हेल्प लाइन नम्बर पर दें, ऐसे अराजक तत्वों के विरूद्ध कठोर दण्डात्मक कार्यवाही के निर्देश दिये गये ।

➡️ स्थानीय लोगों, मतदाताओं एवं संभ्रांत नागरिकों से संवाद कर लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए शत प्रतिशत मताधिकार का प्रयोग करने हेतु प्रेरित किया गया ।

➡️ संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील पोलिंग बूथों का निरीक्षण किया तथा क्षेत्र की संवदेनशीलता के दृष्टिगत तैयारियों का जायजा लिया गया । सम्बन्धित को पोलिंग बूथों पर व्यवस्थाएं पूर्ण रखने एवं शांति पूर्ण निष्पक्षता से मतदान कराने के निर्देश दिए।
➡️ मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर मतदाताओं के आने जाने का रास्ता, पोलिंग पार्टियों के ठहरने तथा सभी मूलभूत सुविधाऐं जैसे पानी, बिजली, रैम्प, शौचालय, फर्नीचर व छाया आदि की तैयारियों को चेक किया गया तथा व्यवस्थाओं को शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये।

➡️ दिव्यांग मतदाताओं हेतु बूथों पर बनाए गए रैंप का निर्माण मानक के अनुरूप कराया जाए जिससे दिव्यांग एवं वृद्ध मतदाताओं को मतदान करने आने में कोई असुविधा न हो । साथ ही मतदान केंद्रों पर आवश्यकतानुसार शेड, बेंच, कुर्सी, शौचालय, पंखा, पेयजल, बिजली, व्हील चेयर तथा मतदान केंद्र में दो द्वार बनाये जिसमें एक द्वार से प्रवेश और दूसरे से निकास हो ।

➡️ मतदान वाले दिन किसी समस्या के समाधान हेतु उपलब्ध संपर्क नंबरों की सूची को वॉल पेंटिंग कराया जाये।

➡️ CAPF व बाहर से आने वाले पुलिस वल के ठहरने के स्थानों का निरीक्षण किया गया तथा उनमें पर्याप्त व्यवस्था, पानी, बिजली, स्नानागार, शौचालय एवं वाहनों को खड़ा करने के स्थान आदि व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए।

➡️ सभी अन्तर्जनपदीय/अन्तर्राज्जीय बैरियरों व जनपद में स्थापित आन्तरिक बैरियरों पर नियुक्त FST/SST टीमों के द्वारा नियमित चैकिंग कर अवैध शराब/अवैध नकदी आदि की रोकथाम हेतु प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये।

➡️ क्रिटिकल व वल्नेरबल मतदान केन्दों में SDM/क्षेत्राधिकारी पर्याप्त पुलिस बल व CAPF के साथ एरिया डोमिनेशन तथा फ्लैग मार्च के दौरान PA सिस्टम व लाउड हिलर से लोगों को भयमुक्त व निर्भीक होकर शत प्रतिशत मतदान करने हेतु प्रेरित करने के निर्देश दिये गये । ड्रोन कैमरों के माध्यम से क्षेत्र में सघन निगरानी कराकर चुनाव के दौरान गड़बड़ी फैलाने वाले लोगों पर कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिये गये।